Worst Safety: नई कार खरीदने का बना रहे है प्लान, तो पहले देख ले कोनसी गाड़ी में है कितनी सेफ्टी
ऑटोमोबाइल :- Worst Safety अगर आप भी कोई गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आज की News आपके लिए बहुत जरूरी है. Indian Market में आपकी जरूरत के हिसाब से कार मिल ही जाएगी. क्योंकि भारतीय वाहन बाजार के हर Segment में कारों की एक लंबी रेंज मौजूद है. यहां मार्केट में आपको Powerful इंजन के साथ ज्यादा माइलेज देने वाली कार, बेहतर Seating कैपेसिटी के साथ आधुनिक Features वाली कार देखने को मिलेंगे. आईए जानते हैं कौन सी कार है सबसे बेस्ट.
कौन सी कर है जो सेफ्टी के लिए नहीं है सही
आप सबको बता दे की मार्केट में आजकल ऐसी कार भी मौजूद हैं जिनमें कंपनियां 5 स्टार Safety Rating ऑफर करती है. लेकिन कुछ कार ऐसी भी है जिनमें सेफ्टी के नाम पर कुछ भी नहीं मिलता है. ऐसे ही कुछ कारों के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं. मारुति सुजुकी कार को पहले नंबर पर रखा गया है, जिसे एडल्ट सेफ्टी रेटिंग में जीरो स्टार और चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग में दो स्टार मिले हैं.
मारुति सुजुकी से लेकर मारुति सुजुकी S Presso Car है शामिल
मारुति सुजुकी वैगन-आर दूसरे नंबर पर है. इसे सेफ्टी के मामले में केवल एक स्टार मिला है. तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार है. इसे भी सेफ्टी के मामले में एक स्टार मिला है. इस कार के इंजन और माइलेज के लिए लोग इसे पसंद करते हैं. इसके बाद चौथे नंबर पर मारुति सुजुकी S Presso कार को रखा गया है, जिसे सेफ्टी के मामले में एक स्टार मिला है.
मारुति सुजुकी लेगिंग और रेनॉल्ट भी है शामिल
सेफ्टी के मामले में पांचवें नंबर पर मारुति सुजुकी लेगिंग्स को रखा गया है. इसे एक स्टार मिला है. वही 6th नंबर पर Renault Kwid को रखा है जिसे सेफ्टी के मामले में दो स्टार मिले हैं.