Automobile

आप भी इस तरह ले सकते है BH सीरीज नंबर प्लेट, फिर पूरे देश में कहीं भी चला सकते हैं अपनी कार

नई दिल्ली :- अगर आप BH सीरीज की नंबर प्लेट लेने की सोच रहे हैं और यह परेशानी आ रही है की BH सीरीज नंबर प्लेट को कैसे प्राप्त किया जाए तो आज यह खबर आपके काम की है. आइए आपको विस्तार में बताते हैं कि कौन इस नंबर प्लेट के लिए आवेदन कर सकता है और इस नंबर प्लेट का क्या फायदा होता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

क्या है BH सीरीज की नंबर प्लेट

सेना में काम करने वाले जवानों के साथ साथ जो लोग केंद्र सरकार के तहत नौकरियां करते हैं या सरकारी अधिकारी हैं उनको हर दो-तीन साल में किसी एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना पड़ जाता है. इस वजह से उनको दूसरे राज्य में जाते ही दूसरी नंबर प्लेट खरीदने में दिक्कतें आती हैं. इस समस्या का हल निकालने के लिए BH सीरीज नंबर प्लेट को Launch किया गया है. अब अगर कोई एक राज्य से दूसरे राज्य में जाता है तो उसको बार-बार पंजीकरण की जरूरत नहीं पड़ेगी.

इस नंबर प्लेट से पहले क्या थी समस्या

यह योजना सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा पिछले साल सितंबर 2021 में शुरू की गई थी. BH  सीरीज यानी भारत सीरीज नंबर प्लेट गैर परिवहन वाहनों के लिए Launch की गई थी जिसके अंदर वाहनों के पंजीकरण को शुरू किया गया था. इसका खास मकसद यह था कि BH सीरीज नंबर के अंदर बाकी राज्यों में काम करने वाले अधिकारियों को फायदा मिले. इसके पहले मोटर व्हीकल एक्ट 1988 की धारा 47 के तहत मालिक को केवल 1 साल के लिए ही अपने वाहन को किसी दूसरे राज्य में (जहां पर उनका पंजीकृत अलग हो) रखने की Permission मिलती थी. 1 साल पूरा होने के बाद वाहन का पंजीकरण दूसरे राज्य में स्थानांतरित करवाना पड़ता था.

किन लोगों को मिलेगा BH सीरीज की नंबर प्लेट का लाभ

वैसे तो BH सीरीज वाले वाहनों के मालिक पूरे देश में कहीं पर भी जा सकते हैं. इस नंबर प्लेट की मान्यता पूरे देश में होगी. इस सीरीज की नंबर प्लेट का सबसे ज्यादा लाभ उन लोगों को होगा जिनकी नौकरी Transferable है. इनको या तो कभी किसी Office के काम से या तो इनकी Job Transfer होने की वजह से दूसरे राज्य में जाना पड़ जाता है. अगर यह लोग अपने वाहनों का BH सीरीज के नंबर का Registration करवा लेंगे तो इनको नए राज्यों में इसको बदलने की जरूरत नहीं होगी. यह नंबर प्लेट हर राज्य में मान्य रहेगी.

कैसे करना होगा BH सीरीज नंबर प्लेट के लिए आवेदन

अगर आपको BH सीरीज नंबर प्लेट लेनी है तो उसके लिए Online Apply करना होगा. सबसे पहले यह ध्यान दें कि आप आवेदन करने के लिए Eligibility Criteria को Follow करते हो जिसके अंदर कुछ शर्ते हैं. जैसे कि इसके लिए वही आवेदन कर सकते हैं जिनका Office 4 राज्यों से ज्यादा जगह पर हो या फिर वह सरकारी कर्मचारी हो. अगर नई गाड़ी खरीदते के साथ ही आप इस नंबर प्लेट को लेना चाहते हैं तो आपको इस बारे में डीलर से बात करनी पड़ेगी.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button