Business Idea: क्या आप भी नौकरी से हैं परेशान, तो सिर्फ 30 हजार रुपये में शुरू करें ये धांसू बिजनेस
नई दिल्ली, Business Idea :- महंगाई के दौर में पैसा कमाना बहुत जरूरी है. बिना पैसा कमाए अपना परिवार का खर्च उठाना नामुमकिन है. ज्यादातर लोग Paisa कमाने के लिए Job करते हैं तो कुछ लोग Business करते हैं. वहीं बहुत से लोग ऐसे हैं जिनका केवल नौकरी से घर खर्च नहीं निकलता है. ऐसे में लोग नौकरी के साथ साइड बाय साइड कुछ बिजनेस भी करते हैं. अगर आप भी नौकरी के साथ कम Budget का कोई बिजनेस Start करना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे. इस बिजनेस की खास बात यह होगी कि इसको आप केवल ₹50000 की Investment से शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस से आप हर महीने अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.
फास्ट फूड का बिजनेस
आजकल के समय में लोगों को खाने पीने का सबसे ज्यादा शौक होता है. बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको फास्ट फूड खाना पसंद है. ऐसे में आप बहुत ही कम पैसा इन्वेस्ट करके फास्ट फूड का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इससे आपको हर महीने मोटी कमाई होगी. फास्ट फूड के लिए आप फूड ट्रक या Van खोल सकते हैं. आपने देखा भी होगा कि ऑफिस से निकलने के साथ ही ठेले पर लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. कहीं बाहर घूमने जाना हो या फिर Office से घर आना हो लोगों को मोमोज, नूडल्स खाना अच्छा लगता है. ऐसे में आप यह Business Start कर सकते हैं.
मोबाइल रिपेयर करने का बिजनेस
अगर आप कम पैसा इन्वेस्ट किए कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप मोबाइल रिपेयर की दुकान खोल सकते हैं. क्योंकि आज के समय में मोबाइल एक सबसे जरूरी चीज बन गया है. हर एक व्यक्ति के पास स्मार्टफोन होता है. लोगों को इसकी लत लग गई है. मोबाइल फोन के फायदे भी बहुत हैं. आप कहीं भी रह कर अपना काम मोबाइल के जरिए कर सकते हैं. मोबाइल कब खराब हो जाए इसकी कोई गारंटी नहीं होती है. ऐसे में आप Mobile Repairing की दुकान खोल सकते हैं. क्योंकि हर एक व्यक्ति अपने मोबाइल के बिना ज्यादा दिन तक नहीं रह सकता और वह मोबाइल जल्द से जल्द ठीक करवाने के लिए कोई भी कीमत देने को तैयार होता है.
रिपेयर के बिजनेस के लिए जानकारी होना है जरूरी
ज्यादातर लोग मोबाइल के डिस्प्ले को लेकर परेशान होते हैं. फोन नीचे गिरने से डिस्प्ले खराब हो जाती हैं उसे ठीक करवाना पड़ता है. आप मोबाइल रिपेयरिंग का व्यापार शुरू करके हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं. इससे पहले आपको मोबाइल की अच्छी खासी जानकारी लेना जरूरी है, तभी आप अपने बिजनेस को आगे पहुंचा सकते हैं.