Business Idea: फटाफट लगा ले एक लाख की यह मशीन प्रत्येक महीने होगी 50000 की कमाई, देखें क्या है प्रोसेस
Business Idea :- अगर आप भी कम लागत में अच्छा मुनाफा प्राप्त करना चाहते हैं तो यह बिजनेस आईडिया सिर्फ आपके लिए है आज हम ऐसे Business Idea पर बात कर रहे हैं जिसमें आपको सिर्फ पांच मशीनें खरीदनी है और आप हर महीने लगभग 50000 तक कि आसानी से कमाई कर पाएंगे आप सोचेंगे कि पैसा कमाना इतना आसान कैसे हो सकता है तो हम आपको स्टेप बाय स्टेप इसकी पूरी जानकारी देंगे कि आप इन मशीनों को लगाकर किस तरह पैसा कमा सकते हैं.
केवल एक लाख का आएगा खर्चा
आपको बता दें कि हम जिस मशीन की बात कर रहे हैं उस मशीन की कीमत ₹20000 है आपको ऐसी पांच मशीनें लगानी है मतलब आपको टोटल खर्चा 100000 का करना होगा अर्थात आपको टोटल 100000 का इन्वेस्टमेंट करना होगा हम इस बिजनेस आइडिया को बेहतर इसलिए मान रहे हैं क्योंकि यह एक Problem-Solving बिजनेस है चलिए इसे थोड़ा डिटेल में समझते हैं.
यह है लोगों की सबसे बड़ी प्रॉब्लम
सबसे पहले थोड़ा सा सर्वे कर लेते हैं दुनिया बदल रही है और उसके साथ-साथ लोगों की डिमांड भी बदलती जा रही हैं पहले लोग शुद्धता पर ध्यान नहीं देते थे परंतु अब शुद्धता से समझौता नहीं करते हैं वह थोड़ा ज्यादा पैसा और समय भी खर्च कर सकते हैं परंतु उन्हें अपने लिए शुद्ध चाहिए ताकि Immunity कमजोर ना हो जाए लेकिन लोगों की सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह है कि कई कंपनियां शुद्ध बताकर पता नहीं क्या-क्या बेच रहे हैं लोगों की इस प्रॉब्लम का सलूशन ही अपनी बिजनेस अपॉर्चुनिटी है.
यह रहा बिजनेस प्लान
- ध्यान दीजिए कि आपको कोल्ड प्रेस ऑयल का बिजनेस नहीं करना है सिर्फ मशीन लगानी है घर या बाजार में कहीं भी ऐसी जगह जहां 5 से 10 लोग बैठ भी सकते हो.
- अब जितने भी तरीके आपको आते हैं उन सब तरीकों से लोगों को यह बताना है कि आपके यहां आकर आपकी मशीन यूज करके खुद अपना प्रोडक्ट बना सकते हैं.
- इसके बदले में आप अपनी मशीन का एक निर्धारित किराया लेंगे.
- लोग अपने हाथ से अपने सामने अपना ऑयल तैयार करेंगे.
- ऐसा करने से लोगों को एक संतोष प्राप्त होगा कि उनकी ऑयल में किसी भी प्रकार की कोई मिलावट नहीं है. ना केवल लोग नियमित होंगे बल्कि वर्ड ऑफ माउथ से आपका बिजनेस भी बढ़ता चला जाएगा.
आपको केवल लोगों का वेलकम करना है. वैसे तो यह मशीन काफी आसान है. लेकिन फिर भी उन्हें मशीन उपयोग करने में यदि कोई मदद चाहिए तो वह देनी है और अपनी मशीन का किराया भी प्राप्त करना है.