Business Idea: सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी छोड़ शुरू की फूलों की खेती, गुलाब जल और गुलकंद बना छाप रहा लाखों
हिसार, Business Idea :- किसान राजेश कुमार गुलाब की खेती करके बड़ी मात्रा में लाभ अर्जित कर रहे हैं. किसान राजेश कुमार हरियाणा के हिसार जिले के हिदवान के रहने वाले हैं. राजेश ने बताया कि वह प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये का मुनाफा आसानी से प्राप्त कर लेते हैं. राजेश इसको राज्य के अलग-अलग जिलों में Door To Door उपलब्ध कराते हैं. गुलाब की खेती करके वह गुलाब की पंखुड़ियों से गुलाब जल, गुलकंद और शरबत बना रहे हैं.
खेती में नहीं लेते मजदूरों की सहायता
जानकारी के मुताबिक, राजेश ना सिर्फ खुद ही गुलाब की खेती करके लाभ अर्जित कर रहे हैं बल्कि इसके साथ ही उन्होंने लगभग 40 किसानों को भी गुलाब के फूलों की खेती के गुण सिखा दिए हैं तथा इसके अतिरिक्त खेती के काम में वह मजदूरों को नहीं लगाते हैं. फूलों की बुवाई से लेकर उसकी तुड़ाई और Marketing सभी काम वह स्वयं और अपनी पत्नी की सहायता से करते हैं. दोनों पति पत्नी मिलकर फूलों से घर पर अलग-अलग तरह के उत्पादों को तैयार करते हैं.
पौधों को बीमारी से बचाने के लिए वैज्ञानिकों से लेते हैं सलाह
राजेश ने जानकारी देते हुए बताया कि वह फूलों की फसल पर जीवमृत का Spray कर देते हैं. खाद की जगह पर वे वर्मी कंपोस्ट का इस्तेमाल करते हैं. इसके द्वारा फसल पर लगने वाले कीट तथा कीड़े मकोड़े सब नष्ट हो जाते हैं. उनका कहना है कि यदि किसान पारंपरिक खेती के साथ भी गुलाब के फूलों की खेती करें तो वे एक अच्छी कमाई कर सकते हैं. राजेश वैज्ञानिकों से भी परामर्श करते रहते हैं ताकि पौधों में किसी प्रकार की बीमारी ना लगने पाए.
सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी छोड़कर शुरू कर दी फूलों की खेती
बता दें कि राजेश पहले एक Security Guard के रूप में कार्य किया करते थे. एक दिन उन्होंने नौकरी के समय एक माली को किसी खेत में 1000 गुलाब के पौधे लगाने के लिए ले जाते हुए देखा तो राजेश ने गुलाब की खेती के फायदे के बारे में उस माली से पूछताछ की. उसके बाद उन्होंने 6 एकड़ जमीन में गुलाब के फूलों की खेती की शुरुआत कर दी.
राजेश बताते हैं कि उन्हें हर महीने में 70 से 80 किलो फूलों की पैदावार आसानी से हो जाती है. वे इन फूलों का प्रयोग शरबत, गुलकंद तथा गुलाब जल बनाने के लिए करते हैं. प्रदेश के कई जिलों में वह स्वयं जाकर अपने उत्पादों को Deliver करते हैं तथा लोगों द्वारा उनके उत्पादों को काफी पसंद किया जा रहा है.