Business idea: शुरू करें टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस, कम लागत पर होगी मोटी कमाई
Business idea:- क्या आप अपनी नौकरी से बोर हो गए हैं या कुछ नया करने की सोच रहे हैं, तो हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसे business idea के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे कम लागत में शुरू करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. यह बिज़नस आइडिया बहुत खास है, क्योंकि आजकल इसकी बाजार में काफी डिमांड है. हम बात कर रहे हैं t-shirt प्रिंटिंग के बिजनेस की जिसे आप बेहद कम पैसे लगाकर शुरू कर सकते हैं.
मार्केट में इन दिनों अलग-अलग प्रिंट की टी-शर्ट की जोरदार डिमांड है. अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो सफल होने की काफी संभावनाएं हैं. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे आप बहुत कम पूंजी में घर से ही शुरु कर सकते हैं. अगर शुरुआत में बात की जाए तो आपको ₹70,000 का निवेश करना पड़ेगा, जिसके बाद हर महीने आप 30,000 से ₹40000 आसानी से कमा सकते हैं. दूसरी तरफ अगर आपके पास कंप्यूटर है तो इस बिजनेस को शुरू करने की लागत और कम हो जाएगी.
कितना होगा खर्च और कितनी होगी कमाई ?
अगर आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि कपड़े की एक सामान्य प्रिंटिंग मशीन ₹50,000 में आ जाती है और इससे आप काम शुरू कर सकते हैं. वही अगर प्रिंट करने के लिए white t-shirt की बात करें तो इसकी कीमत लगभग ₹120 और उस पर प्रिंटिंग कॉस्ट ₹1 से लेकर ₹10 के बीच आती है. लेकिन जब आप उसको मार्केट में बेचते हैं तो उसकी कीमत कम से कम ₹200- ₹250के बीच होती है. इस तरह आप एक टी-शर्ट पर कम से कम 50% तक मुनाफा कमा सकते हैं.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं अपने प्रोडक्ट
मार्केट के अलावा आप अपने प्रोडक्ट को E-Commerce platform पर भी बेच सकते हैं. इसके लिए आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद ले सकते हैं. आप बस अपना एक ब्रांड बनाकर या फिर किसी इ-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए इसे भेज सकते हैं. जैसे-जैसे आप का बिजनेस बढ़ता जाएगा वैसे वैसे आप अपने बिजनेस के दायरे को बढ़ा सकते हैं. आपकी आय बढ़ने पर आप अधिक महंगी मशीन का यूज कर सकते हैं. जो टी-शर्ट पर बेहतर क्वालिटी की प्रिंटिंग देती हो.
2 लाख से शुरू करें यह बिजनेस
टी शर्ट प्रिंटिंग के लिए आपको कुछ जरूरी चीजें जैसे की printer, computer, raw material के रूप में टीशर्ट की जरूरत होगी. अगर आप थोड़ी बड़े स्तर पर यह बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आप 2 लाख से लेकर ₹5 लाख तक का निवेश करके यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं.