Business Idea: कीवी उगाकर इस किसान ने कर दिया कमाल, हर साल कमा रहा है लाखों का मुनाफा
उत्तराखंड :- Business Idea, बहुत से लोग हैं जो खेती करके लाखों रुपए कमाते हैं. ऐसे ही एक खबर बागेश्वर जिले के श्याम क्षेत्र से आई है. यहां पर सबसे ज्यादा Kiwi का उत्पादन होता है. यहां पर Kiwi काफी सस्ती मिलती है. यहां के किस ज्यादातर पारंपरिक खेती करते थे लेकिन पारंपरिक खेती में कम मुनाफा होता था. इसलिए किसान ने नई फसलों की तरफ रुख करना शुरू कर दिया. इसके बाद किसानों के मुनाफे में काफी बढ़ोतरी हुई.
उत्तराखंड के बागेश्वर के श्याम इलाके को माना जाता है कीवी का हब
आज हम आपको उत्तराखंड के बागेश्वर के श्याम इलाके में रहने वाले एक किसान के बारे में बताने वाले हैं जिनका नाम भगवा सिंह कोरंगा है. यह यहां Kiwi की खेती करके काफी कमाई करते हैं. अब इनकी Annual Income लाखों में होती है. यह किसान खुद ही नहीं बल्कि औरों को भी बेरोजगार देता है. बागेश्वर जिले के शाम क्षेत्र को अब कीवी का हब माना जाता है. आज उनके पास कीवी उगाने के लिए करीब 30 बेल हैं. यहां लोग हर साल कई क्विंटल कीवी का Production करते हैं.
Business Idea
कुछ पौधों पर चढ़ाई जाती है अलग किस्म की कलम
अलग-अलग Quality के हिसाब से कीवी के दाम भी अलग-अलग हैं. यहां कीवी 50 से लेकर ₹200 Kilograms के हिसाब से बिकती है. कीवी का उत्पादक करने वाले भगवा सिंह ने बताया कि उनके साथ इस कारोबार में 80 लोग और भी जुड़े हुए हैं. यहां 40 परिवार कीवी का उत्पादन करते हैं. उनकी नर्सरी में फिलहाल 10000 कीवी के पौधे हैं, कुछ पौधों पर अलग किस्म की कलम भी चढ़ाई गई है जिसका मूल्य साधारण कीवी से ज्यादा है.