Business Idea: बिना दूध के बना ये पनीर ग्राहकों की है पहली पसंद, आप भी शुरू करे ये बिजनेस तो हो जाएंगे मालामाल
नई दिल्ली, Business Idea :- आज के समय में पैसा कमाना बहुत जरूरी है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया Business करने की तलाश कर रहे हैं तो आज की है News आपके लिए बहुत जरूरी है. आज हम आपको एक ऐसे Business के बारे में बताएंगे जिसको आप बहुत ही कम पैसे की लागत से Start कर सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. इस बिजनेस की खास बात यह है कि आपको इसे शुरू करने के लिए अलग से जगह लेने की जरूरत नहीं है. आप अपने घर पर ही आसानी से इसे शुरू कर सकते हैं.
कम लागत में शुरू करें सोया से पनीर बनाने का बिजनेस
दरअसल हम आज जिस बिजनेस की बात कर रहे हैं वह Business सोया पनीर का है. आजकल मार्केट में हेल्दी प्रोडक्ट्स की Demand काफी बढ़ गई है. सोया पनीर बनाने का Business Idea आपको अच्छा खासा मुनाफा कमा कर देगा. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, आप केवल कुछ उपकरणों और सोया के साथ इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.
सोया पनीर में होता है भारी मात्रा में प्रोटीन
वीगन डाइट फॉलो करने वालों के लिए यह पनीर एक अच्छा प्रोडक्ट है. इस पनीर में भारी मात्रा में Protein पाया जाता है. सोया से पनीरी बनाने की विधि आज हम आपको बताने वाले हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले 1 किलो सोया बीन में 7 लीटर पानी डालकर उबालना है. उबालने के बाद सोया को ग्राइंड करना है. यह अब आपको बिल्कुल दूध जैसा दिखाई देगा.
कितनी होगी कमाई
आप सोयाबीन से पनीर बनाने के बिजनेस को केवल ₹200000 से शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको बड़े ग्राइंडर, बॉयलर और फ्रीजर आदि सामान पर पैसा खर्च करना होगा. इसके अलावा आपको कच्चा माल खरीदना होगा जिससे आप आसानी से पनीर बना सकते हैं. अगर आप हर रोज 30 से 35 किलो सोया पनीर बना लेते हैं तो आप महीने में आराम से ₹1,00,000 तक की कमाई कर सकते हैं.