Business Idea

License For Liquor Shop: जाने कैसे खोल सकते है दारू का ठेका, महीने में छपते है मोटे पैसे

नई दिल्ली :-  देश में हजारों तरह के Business किए जाते हैं. लेकिन कुछ बिजनेस ऐसे होते हैं जिनको Start करने से पहले License की आवश्यकता पड़ती है. ऐसा ही एक बिजनेस ठेके का है. दारू का ठेका तो आपने काफी जगह देखा होगा. उस पर लिखा होता है अंग्रेजी व देसी दारु यहां मिलती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की एक ठेका खोलने के लिए व्यक्ति को क्या- क्या करना पड़ता है. ठेका खोलने के लिए व्यक्ति को हजारों लाखों रुपए खर्च करने होते हैं और साथ ही ठेके की सुरक्षा को लेकर भी सजग रहना पड़ता है. अगर आप भी यह Business Start करना चाहते हैं तो आज हम आपको ठेके से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

शराब का ठेका खोलने के लिए होती है लाइसेंस की जरूरत

शराब का ठेका खोलने से पहले लाइसेंस का होना जरूरी है. यह लाइसेंस आप Excise Department से बनवा सकते हैं. दारू के लिए लाइसेंस बनवाने के लिए व्यक्ति को कम से कम 50,000 और ज्यादा से ज्यादा ₹5 लाख तक देने होते हैं. वही आप एक लाइसेंस से शराब को अलग- अलग जगह पर नहीं बेच सकते हैं. हर जगह पर अलग- अलग लाइसेंस का होना जरूरी है जैसे अगर आप रेस्टोरेंट, बार, होटल, रिसोर्ट, सिविलियन क्लब में शराब बेचना चाहते हैं तो इन सब के लिए डिपार्टमेंट अलग- अलग लाइसेंस Issue करता है. इसके लिए आपको अलग- अलग तरीके से आवेदन करना होता है व सब के लिए अलग राशि का भुगतान करना होता है.

Online or offline कर सकते हैं आवेदन

अगर आप भी दारू के ठेके का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने स्टेट की एक्साइज डिपार्टमेंट की आधिकारिक Website पर जाना होगा. आप ऑनलाइन or ऑफलाइन दोनों मोड से आवेदन कर सकते हैं. ऑफलाइन के लिए आपको खुद डिपार्टमेंट में जाना होगा और वहां के अधिकारियों से बातचीत करनी होगी. डिपार्टमेंट में आपको अपने नगर निगम या पालिका से शॉप लाइसेंस लेना होगा. इसके अलावा आपको अपनी दारु की दुकान या फिर ठेके को एमएसएमई में भी रजिस्टर करवाना होगा. इसके लिए आपको एमएसएमई सर्टिफिकेट लेना होगा.

कुछ जरूरी दस्तावेज का होना है जरूरी

शराब का ठेका खोलने के लिए कुछ Important Document का होना जरूरी है जैसे जमीन के कागजात, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल की कॉपी, फोटो, बैंक डिटेल, बिजनेस पैन कार्ड, जीएसटी नंबर, ईमेल आईडी, फोन नंबर इत्यादि.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button