Business Idea: आप भी जल्दी बनना चाहते है अमीर तो करें इस फूल की खेती, 20 हजार रुपये किलो से भी महंगा बिकता है इसका तेल
Business Idea :- यदि आप भी किसान हैं तथा धान और गेहूं जैसी पारंपरिक फसलों की खेती से ही अपनी कमाई करते हैं. तो आपको बता दें कि एक ऐसा सुगंधित फूल है, जिसकी खेती करके आप अमीर बन सकते हैं.आपको बता दें कि सुगंधित फूल तथा जड़ी बूटी की खेती करके भी अच्छी खासी Income की जा सकती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि फूलों की खेती करने वाले किसानों को सरकार भी प्रोत्साहित करती है. इसके लिए सरकार किसानों को Subsidy भी देती है. ऐसे में यदि आप भी मालामाल होना चाहते हैं तो सुगंधित फूलों की खेती कर सकते हैं. आपको बस इसके लिए फूलों की अच्छी किस्म का चुनाव करना होगा जिसका मार्केट में अच्छा Rate मिल सके.
सुगंधित फूलों की खेती
भारत में सुगंधित फूलों के रस का उपयोग Cosmetic आदि बनाने में किया जाता है. इसके साथ ही सुगंधित फूलों का उपयोग इत्र, Soap, Shampoo तथा सौंदर्य सामग्री बनाने के लिए भी किया जाता है. आपको बता दें कि आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने में भी सुगंधित फूलों का ही उपयोग होता है. ऐसे में यदि किसान भाई फूल की खेती करना चाहते हैं तो उनके लिए Geranium की खेती एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है. आपको बता दें कि जिरेनियम का तेल Market में हजारों रुपए किलो बिकता है. अतः आप की खेती कर कम समय में अच्छी कमाई कर सकते हैं.
ऐसे करें फ़सल बोन की तैयारी
आपको बता दें कि जिरेनियम की खेती में लागत भी काफी कम आती है. जिरेनियम की खेती आप कहीं पर भी कर सकते हैं. परंतु, बलुई दोमट मिट्टी इसके लिए अच्छी मानी जाती है. इसके साथ ही मिट्टी का PH मान 5.5 से 7.5 जिरेनियम की खेती के लिए अच्छा माना जाता है. जिरेनियम की खेती के लिए किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि वह जिरेनियम की बुआई करने से पहले अच्छी तरह से जुताई कर लें तथा खेत में पानी की निकासी भी अच्छी तरह से करें.
20 हजार रूपये किलो बिकता है तेल
आपको बता दें कि जिरेनियम की खेती शुरू करने पर 1 लाख रूपये तक का खर्च आता है. परंतु इसके तेल की Market में बहुत ज्यादा Demand है. आपको बता दें की वर्तमान समय में जिरेनियम का तेल 20,000 रूपये किलो बिक रहा है. किसान भाई जिरेनियम की खेती करके कम समय में अमीर बन सकते हैं. इसके साथ ही विशेष बात यह है कि जिरेनियम की खेती शुरू करने पर इसके पौधों से आप चार – पांच साल तक कमाई कर सकते हैं.