New Business Idea: सोने के भाव बिकता है ये आलू, आप भी उगा बेच सकते है 50 हज़ार रूपए किलो
नॉलेज डेस्क, New Business Idea :- वैसे तो आलू को सब्जियों के राजा के नाम से जाना जाता है परंतु फिर भी आज तक किसी ने इसके साथ राजा की तरह Behave नहीं किया. यहां तक की इसकी कीमत भी कभी इतनी ज्यादा नहीं थी कि इसके साथ राजा की तरह बर्ताव किया जाए. आलू का उपयोग आप हर तरह की सब्जी में करते होंगे परंतु आज हम आपको जिस आलू के बारे में बताएंगे उसको सब्जी के साथ खाना तो दूर आप आसानी से खरीद भी नहीं पाएंगे. यह आलू इतने महंगे हैं कि इनको खरीदने की जगह आपको Gold खरीदना बेहतर लगेगा.
क्या है इतने महंगे आलू की कीमत
आज हम बात कर रहे हैं बोनट आलू की. यदि आप यह आलू 1 किलो भी खरीदेंगे तब भी आपको लगभग ₹50,000 चुकाने पड़ेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि इतनी कीमत में आप आराम से 10 ग्राम सोना खरीद सकते हैं. इस आलू की कीमत इतनी ज्यादा होने के बावजूद भी दुनिया भर में इसकी खूब Demand है. अमीर लोगों को यह आलू खाना बेहद पसंद है.
क्या है इस आलू के महंगे होने का कारण
बोनट आलू के इतना महंगा होने का कारण यह है कि इनकी Availability पूरे वर्ष में सिर्फ 10 दिन के लिए ही होती है. इस आलू को खासतौर पर फ्रांस के इले डे नोमोर्टियर द्वीप पर उगाया जाता है. इस इलाके के अलावा यह आलू आपको और कहीं नहीं मिलेगा. इस वजह से यह आलू इतने महंगे हैं.
क्यों है ये आलू इतना ख़ास
ऐसा कहा जाता है कि इस आलू में काफी पोषक तत्व मिलते हैं. जिन लोगों ने इस आलू को खाया है उन्हें इसका स्वाद नींबू, नमक और अखरोट के मिले-जुले स्वाद जैसा लगता है. यह आलू विशेष रूप से सलाद, सूप, प्यूरी और क्रीम बनाने में इस्तेमाल होते हैं. यदि कोई Indian इस आलू को खरीदता है तो वह इसका इस्तेमाल समोसे या घर पर आलू जीरा बनाने में कर सकता है. परंतु इस आलू के इतना महंगा होने की वजह से आम आदमी इसको खरीदने से पहले सौ बार सोचेगा.