YouTube Earning: जाने यूट्यूब से कैसे होती है कमाई, 1000 व्यू होने पर मिलता है इतना पैसा
नॉलेज डेस्क :- क्या आपका भी YouTube के माध्यम से करोड़ों रुपए कमाने (YouTube Earning) का सपना है? आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि आप किस तरह YouTube के जरिए पैसे कमा सकते हैं. साथ ही यह भी जानकारी देंगे कि आपको पैसे कितने Views और Followers पर मिलेंगे.
केवल व्यूज के जरिए नहीं होती यूट्यूब पर कमाई
YouTube पर Video Share करने से आपकी कमाई नहीं होगी. यहां तक कि आपकी वीडियो पर व्यूज आने से भी आपको पैसे नहीं मिलेंगे. असली कमाई YouTube पर विज्ञापन की मदद से होती है. आपने YouTube पर Video के बीच में या शुरू में ऐड देखी होगी. उससे ही YouTube की कमाई होती है. यदि आपने YouTube पर Video Share किया है और आपका अकाउंट गूगल के ऐडसेंस के साथ जुड़ा हुआ है तो YouTube आपकी वीडियो पर ऐड लगा देगा. उसके बाद लोग जितनी बार वीडियो देखेंगे उतनी ही बार ऐड भी दिखेगा. इस ऐड के जरिए ही YouTube की कमाई होती है और आपको पैसा मिलता है.
यूट्यूब पर विज्ञापन के जरिए कमाएं पैसे
यदि आपका वीडियो कुल 10,000 लोगों ने देखा है परंतु कोई भी ऐड नहीं देखता और हर बार ऐड के आते ही स्किप का बटन क्लिक कर देता है तो आपको यूट्यूब से पैसा नहीं मिलेगा. और वही अगर आपकी वीडियो 1,000 लोगों ने देखी है और साथ में वह लोग ऐड भी देख रहे हैं तो आपको उसका पैसा मिलेगा. वीडियो पर जितना महंगा ऐड लगेगा उतनी ही YouTube चैनल की कमाई होगी. आइए आपको व्यूज़ के आधार पर यूट्यूब के जरिए होने वाली कमाई के बारे में बताते हैं. हालांकि यह एक औसत आंकड़ा है. ऐसा निर्धारित नहीं है कि इतनी भी व्यूज होने पर आपको पैसे मिलेंगे.
व्यूज की संख्या कमाई
- 1,000 – 42 रूपए
- 2,000 – 85 रूपए
- 10,000 – 390 रूपए
- 1,00,000 – 4,382 रूपए
- 10,00,000 – 42,350 रूपए
- 1,00,00,000 – 4.21 लाख रूपए
- 10,00,00,000 – 42.33 लाख रूपए
- 1,00,00,00,000 – 4.23 करोड़ रूपए