Chanakya Niti: ये 5 चीजें जन्म से पहले ही हो जाती हैं फिक्स, आपकी लाख कोशिशों के बाद भी होती है विफल
चाणक्य निति :- आचार्य चाणक्य ने अपने शास्त्र (Chanakya Niti) में कुछ ऐसी चीजों का जिक्र किया है जिनका पालन करके कोई भी व्यक्ति सफलता की ऊंचाइयों को छू सकता है. Chanakya Niti में यह स्पष्ट कहा गया है कि कुछ चीजें जन्म से पहले ही तय हो जाती हैं और व्यक्ति कितनी ही कोशिश कर ले इनसे छुटकारा नहीं पा सकता.
आयु : आचार्य चाणक्य का कहना है कि जब बच्चा मां की कोख में होता है तब ही उसकी आयु तय हो जाती है. गर्भ में पल रहे बच्चे के बारे में पहले ही निश्चित हो जाता है कि वह कब तक जीवित रहेगा एवं उसकी मृत्यु कब होगी.
कर्म : आचार्य चाणक्य का कहना है कि व्यक्ति के कर्म उसके पिछले जन्म पर निर्भर होते हैं. उसको इस जन्म में अपने पिछले जन्म के कर्मों का अच्छा बुरा भोगना पड़ता है.
विद्या : चाणक्य शास्त्र में लिखा है कि किसी व्यक्ति को जीवन में कितनी विद्या अर्जित होगी इसका निश्चय भी उसके जन्म से पहले हो जाता है. यदि आपके नसीब में विद्या को अर्जित करना नहीं है तो आप कितनी ही कोशिश कर लें आपको शिक्षा नहीं मिलेगी.
पैसा : नीति शास्त्र में लिखा है कि जन्म से पहले ही तय हो जाता है कि व्यक्ति की आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी. व्यक्ति के भाग्य me जितना धन होगा उसको उतने की ही प्राप्ति होगी. उसके बाद उसकी पूरी मेहनत के बाद भी निश्चित धन से ज्यादा धन नहीं मिलेगा. इसलिए जितना आपके पास धन हो उसी में संतुष्ट रहना सीख लीजिए.
मृत्यु : आचार्य चाणक्य का कहना है कि जन्म से पहले ही तय हो जाता है कि व्यक्ति की मृत्यु कब होगी. इसलिए व्यक्ति की पहली प्राथमिकता अच्छा कर्म करना होनी चाहिए क्योंकि यदि आप इस जन्म में बुरे कर्म करेंगे तो आपको उसका फल अगले जन्म में मिलेगा.