CBSE Result 2023: CBSE 10वीं- 12वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट, इस दिन जारी होंगे परिणाम
CBSE Result 2023 :- CBSE की तरफ से आधिकारिक तौर पर टॉपर्स स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी नहीं की जाती है और न ही कोई मेरिट सूची जारी होती है. सीबीएसई ने इसके संदर्भ में कारण देते हुए व रिजल्ट के बारे में सूचना देते हुए कहा की छात्रों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा ना हो इसलिए Board के पहले निर्णयों के अनुसार कोई Merit लिस्ट की घोषणा नहीं की जाएगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आगे सूचना देते हुए यह भी कहा कि इस संबंध में यह भी सूचित कर दिया जाता है कि बोर्ड अपने छात्रों को प्रथम, द्वितीय या तृतीय श्रेणी प्रदान नहीं करेगा.
मई के दूसरे सप्ताह तक आएगा रिजल्ट
बता दें कि सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया है कि CBSE Result 2023 10 मई को जारी कर दिया जाएगा. जबकि परीक्षा परिणाम जारी करने की अभी तक कोई आधिकारिक तिथि तय नहीं हुई है. क्षेत्रीय अधिकारी विजय सिंह का कहना है कि रिजल्ट लगभग तैयार हो ही चुका है. अब बोर्ड चेयरमैन द्वारा परीक्षा परिणाम जारी करने की अधिकारिक तिथि का ऐलान किया जाएगा. संभावना है कि परिणाम मई के दूसरे सप्ताह तक जारी कर दिया जाए.
लिंक डिजिलॉकर के होम पेज पर दिखाई देगा रिजल्ट
जानकारी के मुताबिक, सीबीएसई परिणाम के दिन, स्कोर कार्ड की जांच के लिए लिंक डिजिलॉकर के होम पेज पर दिखाई देगा. विद्यार्थी एक ही प्लेटफॉर्म के द्वारा सीबीएसई डिजिटल प्रतियां, कक्षा 10वीं, 12वीं पास प्रमाण-पत्र और अन्य दस्तावेज देख और Download कर सकते हैं.
कैसे करें पर्सेंटेज कैलकुलेट?
पर्सेंटेज कैलकुलेट करने के लिए पहले छात्रों को सभी नंबर कैलकुलेट करने होंगे . इसके बाद उन्हे अपने CGPA स्कोर को 9.5 से गुणा करना होगा. जैसे की यदि आपका CGPA स्कोर 8.8 है तो आपको 8.8 को 9.5 से गुणा कर देना है और आपका कुल प्रतिशत 9.5*8.8= 83.6 प्रतिशत हो जाएगा.
जाने क्या होता है ग्रेडिंग सिस्टम
बता दें की जैसे अगर इस साल परीक्षा में 1000 छात्र शामिल हुए और इनमें से 800 छात्र पास हुए.अब सबसे पहले मेरिट के आधार पर ए+ ग्रेडिंग की जाएगी . 1/8 फॉर्मूले के आधार पर 800 में से पहले 100 स्टूडेंट को ए-1 ग्रेड मिलेगा. अब फिर से बाकी बचे 700 छात्रों के लिए 1/8 का फॉर्मूला लागू होगा और करीब 88 छात्रों को ए-2 ग्रेड दिया जाएगा. अब बचे 612 छात्र में से 76 छात्रों को बी-1 ग्रेड दिया जाएगा. ऐसे ही फिर से बचे हुए बच्चों पर 1/8 का फॉर्मूला लागू किया जाएगा यानी 67 छात्रों को बी-2 ग्रेड मिलेगा. ऐसे ही सी-1,सी-2,डी, ई के लिए आगे की ग्रेडिंग की जाएगी. छात्रों को हर ग्रेड के लिए अलग पॉइन्ट दिए जाएंगे.
जानकारी के लिए बता दें की ग्रेडिंग सिस्टम में छात्रों के परिणाम को प्रतिशत के बजाय ग्रेड के रूप में (ए-1 ग्रेड, ए-2, बी1, बी2) जारी किया जाता है. जिसकी वजह से छात्रों के लिए अपना अंक प्रतिशत में बदलना थोड़ा कठिन हो जाता है. चलिए इसको थोड़े आसान तरीके से जानते हैं.
बीते साल CBSE ने कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम ग्रेडिंग सिस्टम से ही जारी किया था. और परीक्षा परिणाम नौ पॉइन्ट स्केल ग्रेडिंग सिस्टम पर आधारित था. चूंकि छात्रों के लिए ग्रेडिंग सिस्टम में परीक्षा परिणाम को कैलकुलेट करना थोड़ा कठिन हो जाता है.
38 लाख छात्रों का आएगा परीक्षा परिणाम
अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम लगभग जारी किया जाने वाला है. परिणाम जारी होने के बाद करीब 38 लाख छात्र अपने परिणाम देख सकेंगे. छात्र अपना परिणाम जान ने के लिए CBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते है और अपना परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकते है.
परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या
बता दें की सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 05 मार्च तक आयोजित की गईं थीं. सीबीएसई परीक्षाओं में इस साल कुल 38,83,710 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण किया था. जिसमें 21,86,940 कक्षा 10वीं के परीक्षार्थी थे जबकि 16,96,770 कक्षा 12वीं के विद्यार्थी शामिल थे .