CG Vyapam Pre-BEd Result 2023: जारी हुआ सीजी व्यापम प्री बीए- बीएड प्रवेश परीक्षा रिजल्ट, अभी इस प्रकार करे चेक
छत्तीसगढ़ , CG Vyapam Pre-BEd Result 2023: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने पूर्व बीएड, पूर्व डीएलएड, पूर्व बीएससी और बीएड प्रवेश परीक्षा के परिणामों को जारी किया है. परीक्षार्थी vyapam.cgstate.gov.in नामक सीजी व्यापम वेबसाइट पर परीक्षा Result देख सकते हैं. पूर्व डीएलएड और बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 दो पालियों में 17 जून 2023 को व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर में हुई. इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार सीजी व्यापम प्रोफाइल में Login करके अपनी फाइनल आंसर की, मेरिट लिस्ट, रिजल्ट और स्कोर कार्ड देख सकते हैं.
CG Vyapam Pre-BEd Result 2023
छत्तीसगढ़ व्यापम ने एक नोटिस जारी कर कहा कि 9 जुलाई को प्री बीएड और प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2023 की मॉडर आंसर जारी की गई थी, जिस पर 12 जुलाई 2023 तक आपत्ति मांगी गई थी. साथ ही, 15 जुलाई को बीएड और बीएससी बीएड प्रवेश परीक्षा का मॉडल आंसर जारी किया गया था, जिस पर 18 जुलाई तक आपत्ति मांगी गई थी। सभी शिकायतें विशेषज्ञों द्वारा हल की गई हैं. फाइनल आंसर की के बाद ही रिजल्ट बनाया गया है.
इस तरह से करें चेक
- vyapam.cgstate.gov.in पर जाएँ.
- नतीजों पर क्लिक करें.
- अपने प्रवेश परीक्षा का लिंक चुनें.
- अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड भरकर लॉग इन करें.
- स्क्रीन पर आपका परिणाम दिखाई देगा.