Education

NEET Exam Controversy: कपड़े में लगा हुक बना था बवाल की वजह, बेटियों को उतरनी पड़ी ब्रा

NEET UG 2023 :- हाल ही में हुए एक Tweet की वजह से 3 दिन पहले 7 मई 2023 को हुई NEET UG 2023 की परीक्षा में ब्रा कॉन्ट्रोवर्सी के ऊपर फिर विवाद शुरू हो रहा है. एक महिला पत्रकार ने ऐसा Tweet किया कि यह Controversy दोबारा विवादों में आ गई और बहुत लोगों को इस पर अपनी टिप्पणियां देनी पड़ी. वही पत्रकार को खुद भी इतना Troll होना पड़ा कि उन्होंने आखिर में अपना ट्वीट Delete कर दिया. उनके द्वारा किए गए ट्वीट में वह यह कहना चाहती थी की परीक्षा केंद्रों में छात्राओं को ब्रा पहनकर आने से रोका जाता है. जबकि पिछले ही साल हुए विवाद के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस साल नई Guidelines जारी करी थी जिनके अंदर परीक्षा केंद्रों से जुड़े काफी बदलाव थे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

आखिर क्या थी पिछले साल की ब्रा कंट्रोवर्सी

बता दें कि परीक्षा केंद्रों के अंदर तलाशी Metal Detector के द्वारा ली जाती है. इसके अंदर किसी भी Candidate को कैसे भी तरह के मेटल को साथ लाने की अनुमति नहीं होती. लेकिन केरल में एक परीक्षा केंद्र के अंदर इस मशीन ने छात्राओं के अंदर जाते वक्त ब्रा में लगे हुए Hook को चिन्हित कर दिया था. इस वजह से छात्राओं ने परीक्षा नियामक एजेंसी को शिकायत दर्ज की और बताया कि किस तरह उन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर ब्रा तक उतारने के लिए कह दिया. अभिभावकों ने बताया कि उनकी बेटियों को मजबूर होकर ब्रा के बिना ही परीक्षा देनी पड़ी. इस वजह से सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ और इस विवाद ने इतनी सनसनी बना दी की NTA को अपनी Guidelines में बदलाव लाने पड़े.

NTA ने जारी की नयी गाइडलाइन्स

पिछले साल जो भी घटना हुई उसके बाद इस साल 2023 में NTA ने पहले ही इंफॉर्मेशन बुलेटिन में Clear कर दिया था कि इस बार की परीक्षा निष्पक्षता और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए आयोजित करवाई जाएगी. परीक्षा केंद्रों में जब छात्राओं की तलाशी ली जाएगी तो उस वक्त संवेदनशीलता से काम लिया जाएगा. NTA के द्वारा छात्राओं की तलाशी से जुड़े परीक्षा केंद्र के स्टाफ और बाकी अधिकारियों के लिए व्यापक दिशानिर्देश जारी किए गए थे. उसमें साफ बताया गया था कि छात्राओं की तलाशी परीक्षा केंद्र पर महिला कर्मचारियों के द्वारा होगी और तलाशी बंद एंक्लोजर के अंदर ली जानी चाहिए.

पत्रकार के ट्वीट से दोबारा हुआ विवाद

इस साल दोबारा एक महिला पत्रकार ने ऐसा ट्वीट किया की जिसके बाद विवाद दोबारा छिड़ गया. Media Reports के अनुसार उत्तर केरल के कन्नूर में कथित तौर पर NEET परीक्षा के चलते एक 17 साल की छात्रा को ब्रा उतारने के लिए मजबूर किया गया. जिन चार शिक्षिकाओं ने मजबूर किया उनको स्कूल प्रशासन ने व्यापक विरोध के चलते मंगलवार को निलंबित कर दिया.

आखिर क्या है NEET परीक्षा का ड्रेस कोड

परीक्षा केंद्र के अंदर जूते और पूरी बाजू वाले कपड़े पहन कर ना जाएं. ज्यादा हील वाली सैंडल पहनने की जगह छात्राएं स्लीपर या कम हील वाली सैंडल पहन कर आ सकती हैं. टी-शर्ट, आधी बाजू वाली कमीज, टॉप पहनने की अनुमति है. अगर किसी Candidate ने सांस्कृतिक पहचान से जुड़ी कोई ड्रेस पहनी है तो उसको केंद्र पर 12 बजे पहुंचना होगा जिससे की उसकी ठीक तरह से तलाशी ली जा सके. ज्वेलरी, कलाई घड़ी, सनग्लासेस, टोपी पहन कर जाना प्रतिबंधित है. ताबीज, स्कार्फ, हेयर बैंड, अंगूठी, बेल्ट, कान के बुंदे, कड़े, गले का हार, नाक की लोंग, कलाई घड़ी, बिल्ला, मैटेलिक आइटम, ब्रेसलेट अपने साथ लेकर ना जाए. Electronic Devices जैसे कि ब्लूटूथ, माइक्रोफोन, मोबाइल फोन, केलकुलेटर, घड़ी ले जाने की अनुमति नहीं है.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button