School Summer Holidays: बढ़ती गर्मी से स्कूलों मे छुट्टियों का ऐलान, कल से बंद होंगे प्राइवेट और सरकारी स्कूल
नई दिल्ली, School Summer Holidays :- भारत के काफी सारे राज्यों में तापमान काफी तेजी से बढ़ रहा है. जिस वजह से दोपहर में काफी गर्मी हो जाती है. आने वाले दिनों में यह तापमान और भी ज्यादा बढ़ जाएगा, जिस वजह से सभी स्कूलों की छुट्टियां कर दी जाएंगी. परंतु देश के कुछ राज्य में अभी भी Temperature इतना बढ़ गया है कि स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिए हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर.
स्कूलों में छुट्टियां हुई घोषित
देश में तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इस वजह से राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभी स्कूलों में शुक्रवार से छुट्टियां घोषित कर दी है. इस संबंध में स्कूल शिक्षा एवं खेल विभाग ने गुरुवार रात शासनादेश जारी किया है. सरकार द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि प्रदेश के अन्य बॉर्डर के विद्यालय यदि निर्धारित समय पर चल रहे हैं या फिर ऐसे विद्यालय जहां महत्वपूर्ण शैक्षणिक गतिविधियां संचालित की जा रही है इन विद्यालय के प्रशासन अपने स्तर पर छुट्टियों की घोषणा कर सकते हैं. महाराष्ट्र में अनियमित Weather के कारण झुलसने वाली गर्मी का एहसास हो रहा है. इस गर्मी से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राज्य के काफी सारी जगह पर दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के भी ऊपर पहुंच गया है.
इस राज्य ने भी लिया निर्णय
महाराष्ट्र के साथ-साथ ओडिशा सरकार ने भी गर्मी के कारण स्कूलों में छुट्टियों को बढ़ा दिया है. सरकार का कहना है कि राज्य के सभी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां Friday से शुरू हो गई है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कहा गया है कि ओडिशा में 21 अप्रैल से सभी सरकारी, निजी और सहायक विद्यालय गर्मी के कारण बंद रहेंगे. अभी तक School को खोलने की तारीख तय नहीं की गई है. जब तक तारीख तय नहीं होती है तब तक यहां पर सभी विद्यालयों की छुट्टियां रहेंगी. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
काफी जगह पर 47 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर पहुंचा पारा
ज्यादातर ओडिशा के विद्यालय में मई के पहले सप्ताह में गर्मी की छुट्टियां होना शुरू हो जाती है. परंतु इस बार काफी दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी. बुधवार को 11 जगह पर तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर पहुंच गया था. मयूरभंज बारीपदा में 44.5 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच गया था. इतनी तेज गर्मी के कारण 12 अप्रैल से 16 अप्रैल और फिर 19 अप्रैल से 20 अप्रैल को सभी स्कूलों में अवकाश कर दिया गया था.