Shrikant Jichkar: ये हैं भारत के सबसे पढ़े- लिखे शख्स, 42 यूनिवर्सिटीज से ले रखी हैं डिग्रियां, IAS, IPS, डॉक्टर, वकील, मैनेजर सबकुछ ये ही
नई दिल्ली, Shrikant Jichkar :- अगर आप अपने भविष्य को अच्छा बनाना चाहते हैं तो पढ़ना लिखना बहुत जरूरी है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी एक ही व्यक्ति ने पढ़ लिखकर 20 डिग्री हासिल की हों. जी हां आपने सही सुना, भारत में एक ऐसा योग्य व्यक्ति है जिनके पास करीब 20 डिग्री है और जिनको बहुत ही कम उम्र में लिम्का बुक का रिकॉर्ड में लिस्ट किया गया था. आईए जानते हैं इस शख्स (Most Qualified Person In India) के बारे में-
Shrikant Jichkar के पास थी 20 डिग्री
जिचकर (Shrikant Jichkar) भारत के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने 25 साल की उम्र में 14 पोर्टफोलियो अपने नाम किए थे और उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था. जिचकर ने ज्यादातर परीक्षाओं में न केवल फर्स्ट डिवीजन प्राप्त की है बल्कि कई परीक्षाओं में गोल्ड मेडल भी जीते हैं. साल 1973 से 1990 के बीच में उन्होंने 42 University की परीक्षा में हिस्सा लिया था. IAS करने के लिए उन्होंने आईपीएस परीक्षा को पास किया और नौकरी से जल्द ही इस्तीफा दे दिया. उसके बाद उन्होंने IAS को भी क्लियर किया. पहले राष्ट्रीय चुनाव में हिस्सा लेने के बाद 4 महीने के अंदर ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
1980 में बने थे देश के युवा सांसद
1980 में उनका महाराष्ट्र विधानसभा में चुनाव हुआ, जिससे वह देश के युवा सांसद बने. उन्होंने राज्य मंत्री, राज्यसभा, सदस्य और महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य के रूप में भी पद संभाले हैं. जिचकर को पेंटिंग करना, नाटकों में अभिनय करना काफी पसंद था. धर्म और स्वास्थ्य पर भाषण देने के लिए उन्होंने देश भर में यात्राएं भी की थी. उस समय यूनेस्को में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था. 2 June 2004 में बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी, उस समय वे केवल 49 साल के थे जब उनका निधन हो गया था.
आईएएस बनने के लिए छोड़ी आईपीएस की नौकरी
बहुत ही कम उम्र में जिचकर ने डॉक्टर वकील आईपीएस आईएएस और राजनेता की भूमिका को काफी अच्छे से निभाया. उनके पास अपनी एक लाइब्रेरी थी जिसमें 52000 का कलेक्शन रखा हुआ था. आईए देखते हैं कौन-कौन सी हैं Shrikant Jichkar के पास डिग्रियां
- Medical Doctor, MBBS and MD
- Law, LLB
- International law, LLM
- Masters in Business Administration, DBM and MBA
- Bachelors in Journalism
- M.A. Public Administration
- M.A. Sociology
- M.A. Economics
- M.A. Sanskrit
- M.A. History
- M.A. English Literature
- M.A. Philosophy
- M.A. Political Science
- M.A. Ancient Indian History, Culture and Archaeology
- M.A Psychology
- D. Litt. Sanskrit – the highest of degrees in a University
- IPS
- IAS