Summer Vacations: दिल्ली सहित इन राज्यों में छुट्टियों का ऐलान, जानें किस राज्य में कितने दिन की होंगी छुट्टियां
नई दिल्ली,Summer Vacations :- सभी बच्चों को गर्मी की छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार रहता है. बच्चे कई महीने पहले ही गर्मी की छुट्टियों की प्लानिंग करना शुरू कर देते हैं. बच्चों को छुट्टियों में क्या-क्या करना है, कहां-कहां पर घूमना है और कौन सी New Activities सिखनी है इन सब का Plan पहले से ही तैयार कर लेते हैं. दिल्ली, यूपी सहित कई राज्यों में Summer Holidays के लिए ऐलान कर दिया है. आइए जानते हैं कब से होंगी बच्चों की समर वेकेशन.
कई राज्यों में समर वैकेशन को लेकर किया ऐलान
देश के कई राज्यों में तापमान इतना बढ़ गया है कि बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. इसीलिए कुछ राज्य में तो मई के शुरुआत में ही गर्मियों की छुट्टियां घोषित कर दी थी. लेकिन अलग-अलग राज्यों में समर वेकेशन अलग-अलग Day से लागू होते हैं. आइए जानते हैं कि किन राज्यों ने कितने दिनों के लिए गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान किया है.
दिल्ली में 19 मई से होंगी समर वेकेशन
दिल्ली सरकार ने बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए सभी विद्यालयों के लिए समर वेकेशन की Date की घोषणा कर दी है. छोटे बच्चों के लिए समर वैकेशन 11 May से Start हो गए थे. वही कुछ निजी School में गर्मी की छुट्टियां 19 मई से शुरू होने वाली हैं. छुट्टियों में दिल्ली के Government School में Summer Camp का आयोजन किया जाएगा. समर कैंप में भाग लेकर बच्चे डांस, सिंगिंग, स्विमिंग, पेंटिंग, प्ले एवं विभिन्न भाषाओं को सीख सकेंगे. बच्चों की छुट्टियां 30 जून तक जारी रहेगी.
यूपी सरकार ने भी छुट्टियों के लिए तारीख का किया ऐलान
यूपी सरकार ने भी गर्मियों की छुट्टियों के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है. बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टियां 21 मई से शुरू होंगी. यह छुट्टियां राज्य के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के विद्यालयों के लिए लागू होंगी. समर वेकेशन समाप्त होने के बाद 1 July से दोबारा स्कूल खोले जाएंगे.
हिमाचल में भी होंगी समर वेकेशन
दिल्ली एवं यूपी के अलावा हिमाचल प्रदेश एवं मध्य प्रदेश में भी गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है. हिमाचल प्रदेश में 22 जून से लेकर 29 जुलाई तक समर वेकेशन रहेगा. वहीं अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो मध्य प्रदेश में 1 मई से छुट्टियां शुरू हो चुकी है और यह छुट्टियां 15 जून तक जारी रहेगी. उड़ीसा में समर वेकेशन सबसे पहले शुरू होता है उड़ीसा में लगभग अप्रैल के अंत या फिर मई के Starting में ही समर वेकेशन शुरू हो जाते हैं और 20 जून के आसपास दोबारा स्कूल शुरू होते हैं.