NEP: देश भर में बदलेगा पढाई का तरीका, अब बिना स्कूल बैग के स्कूल जाएंगे बच्चे
नई दिल्ली :- पूरे देश में New National Education Policy (NEP) की चर्चा काफी फैली हुई है. केंद्र सरकार भी इस नई पॉलिसी को लेकर काफी गंभीर है. इसके लिए Government भी तैयारियों में लगी हुई है. यह पॉलिसी Class 3 से 12 तक के लिए बनाई जाएगी. जल्द ही इस नई पॉलिसी को Publish किया जाएगा. आइए जानते हैं क्या है यह नई पॉलिसी.
जल्द लागू हो सकती है न्यू नेशनल एजुकेशन पॉलिसी
29 जुलाई को NEP की तीसरी Anniversary आने वाली है. उम्मीद है कि इस एनिवर्सरी पर इस नई Policy को लांच कर दिया जाएगा. सभी कक्षाओं के लिए विषय विशेषज्ञों की टीम की पहचान कर ली गई है. एनसीएफ के घोषित करने के बाद ही किताबें तैयार करने की कमेटियों को गठित किया जाएगा. यह कमेटी 3 से 12 तक की कक्षा के लिए 150 विषयों की किताबें की छपाई करेगी. अगले साल सेक्शन 2024- 25 के शुरुआती महीनों में ही कक्षा तीसरी, छठी और नवमी की किताबें सामने आ जाएंगी. अगले साल से देश में स्कूली शिक्षा व्यवस्था को बदला जाएगा, स्कूली शिक्षा को 4 स्टेज में वर्गीकृत किया जाएगा. पहली फाउंडेशन स्टेज, दूसरी प्रीप्रेटरी स्टेज, तीसरी मिडिल स्टेट और चौथी सेकेंडरी स्टेज.
फाउंडेशन स्टेज
स्कूल में पहली Foundation Stage होगी जिसमें 3 से 8 साल के बच्चों का Admission होगा. सबसे अहम बात इस स्टेज की यह होगी कि इन बच्चों को कोई भी परीक्षा नहीं देनी होगी और इन बच्चों को स्कूल बैग ले जाने की जरूरत नहीं होगी. इस स्टेज में बच्चों को केवल खिलौनों से खिलाया जाएगा और साथ ही पढ़ाया जाएगा. इसे बाल वाटिका के नाम से भी जाना जाएगा. सभी सेंट्रल स्कूल में बाल वाटिका खोली गई है.
प्रीप्रेटरी स्टेज
फाउंडेशन के बाद 8 से 11 साल के बच्चों का दाखिला Second Stage में होगा. इस दौरान बच्चों को 3 भाषाएं और Maths का ज्ञान दिया जाएगा. पांचवी कक्षा तक की पढ़ाई मातृभाषा और स्थानीय Language में होगी. पहली बार तीसरी कक्षा में बच्चे का मूल्यांकन किया जाएगा. उसके बाद पांचवी कक्षा में मूल्यांकन होगा.
मिडिल स्टेज
इस स्टेज में 11 से 14 उम्र के बच्चों का दाखिला होगा. इस स्टेज में आठवीं कक्षा तक के बच्चों का वोकेशनल एक्सपोजर कराया जाएगा, पर मूल्यांकन नहीं होगा. यहां बच्चों को Language और Science के अतिरिक्त सामाजिक विज्ञान की कक्षा दी जाएगी. आठवीं कक्षा में बच्चों का तीसरी बार मूल्यांकन होगा. कक्षा 9 में वोकेशनल एजुकेशन मूल्यांकन होगा .
सेकेंडरी स्टेज
सेकेंडरी स्टेज स्कूल की आखिरी स्टेज होगी. इस स्टेज में 14 से 18 साल के बच्चे दाखिला लेंगे. कक्षा 9 से 12 तक सेमेस्टर सिस्टम से बच्चों को पढ़ाया जाएगा. यह स्टेज अगले सेशन से शुरू हो सकती है. बच्चों को 1 साल में दो बार बोर्ड परीक्षा देनी होगी.