हरियाणा में फिर बदली स्कूलों की टाइमिंग, सुबह 10 खुलेगा स्कूल
चंडीगढ़ :- नवरात्रि को लेकर एक बार फिर से Haryana में School की Timing में बदलाव किया गया है. हालांकि यह बदलाव केवल एक ही दिन के लिए लागू रहेगा. Haryana Government ने घोषणा की है कि आज के दिन दुर्गा अष्टमी के कारण School की टाइमिंग में बदलाव किया जाएगा. आज के दिन स्कूल का समय सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर के 2:30 बजे तक रहेगा. यह नया स्कूल टाइम Students और Teachers दोनों के लिए सेम रहेगा.
दुर्गा अष्टमी के दिन सभी स्कूलों के टाइम में हुआ Change
22 मार्च से पूरे भारत देश में नवरात्रि शुरू हो गई थी. नवरात्रि के 9 दिन भारत में खूब धूमधाम से मनाए जाते हैं. इन दिनों में माता रानी की पूजा अर्चना की जाती है. आज के दिन नवरात्रि का आठवां दिन है. दुर्गा अष्टमी वाले दिन माता रानी की विशेष Pooja की जाती है. इसीलिए हरियाणा में दुर्गा अष्टमी वाले दिन स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. यह बदलाव केवल 1 दिन के लिए ही किया गया है.
अध्यापक और विद्यार्थी सबके लिए Same होगा समय
अध्यापकों और Students के लिए समय एक समान ही होगा. अध्यापकों को भी इसी समय के अनुसार उपस्थित रहना होगा. हरियाणा शिक्षा विभाग (Haryana Education Department) ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारीयों को इस आदेश को लागू करने का निर्देश जारी किया है. आज के दिन सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में इस निर्देश का पालन किया जाएगा.