Ajab Gajab: दुनिया के ऐसे देश जहां नहीं रहता कोई भारतीय, एक तो है बिलकुल पडोसी
नई दिल्ली :- Ajab Gajab ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कोर पर आए दिन लोग अलग-अलग तरह के प्रश्न पूछते हैं. हाल ही में एक यूजर ने पूछा है कि World में ऐसा कौन सा देश है जहां पर एक भी भारतीय नहीं रहता है. अगर आप भी यह जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि दुनिया में काफी सारे देश ऐसे हैं जहां पर एक भी Indian नहीं है। लेकिन पिछले कुछ सालों में भारत देश ने काफी तरक्की की है और अपना नाम दुनिया के अलग-अलग देश में रोशन किया है. अभी भी कुछ देश बाकी हैं जहां एक भी भारतीय नहीं है. आईए जानते हैं कौन से हैं यह देश.
वेटिकन सिटी
हमारे देश की आबादी सबसे ज्यादा है इसलिए दुनिया के 195 देश में भारतीय लोग मिल जाएंगे. लेकिन कुछ देश ऐसे हैं जहां पर एक भी भारतीय नहीं है. इनमें से पहला देश वेटिकन सिटी है, जो 0.44 किलोमीटर में बसा है. यहां केवल रोमन कैथोलिक धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं. यहां एक भी भारतीय नहीं है.
सन मार्टिनो
सन मार्टिनो एक गणराज्य है, जहां की आबादी केवल 335620 है. इस आबादी में एक भी भारतीय नहीं है. भारतीयों के नाम पर यहां आप टूरिस्ट को देख सकते हैं.
बुल्गारिया
दक्षिण पूर्व यूरोप में स्थित बुल्गारिया की आबादी 69 लाख 51482 है. इस देश में लगभग ईसाई धर्म के लोग रहते हैं. यहां भारतीय राजनयिकों के अलावा कोई भी भारतीय नहीं है.
तुवालु
तुवालु को दुनिया में एलसी द्वीप समूह के नाम से भी जाना जाता है. यह देश ऑस्ट्रेलिया के उत्तर पूर्व प्रशांत महासागर में स्थित है. इस देश की आबादी लगभग 10000 है. इस द्वीप में सिर्फ 8 किलोमीटर लंबी सड़के हैं और यहां पर एक भी भारतीय नहीं है.
पाकिस्तान
हमारा पड़ोसी देश Pakistan भी एक ऐसा देश है जहां पर कोई भारतीय नहीं है. पाकिस्तान भारत से 1 दिन पहले आजाद हुआ था लेकिन राजनयिक और कैदियों को छोड़ दिया जाए तो यहां एक भी भारतीय नहीं है.