Gadar-2: ग़दर- 2 की रिलीज़ से पहले ही सकीना बेगम की लाइफ में मचा ग़दर, रांची कोर्ट में किया सरेंडर
रांची :- कोरोना काल के बाद एक बार फिर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्मों की बरसात हो रही है. कुछ समय से बॉलीवुड में काफी सारी Movies को रिलीज किया है. जल्द ही बड़े पर्दे पर अमीषा पटेल और सनी देओल की मूवी Gadar-2 रिलीज होने वाली है. बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल अपनी नई मूवी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन एक और पुराना मामला उनके पीछे लग गया है. चेक बाउंस केस के कारण कल रांची की सिविल कोर्ट में उनको पेश किया गया था और यहीं पर उन्होंने सरेंडर किया गया. एक्ट्रेस के खिलाफ वारंट जारी किया गया है. आईए जानते हैं पूरी खबर.
अमीषा पटेल को रांची की सिविल कोर्ट में किया पेश
11 अगस्त को सकीना और तारा सिंह की Film ग़दर 2 रिलीज होने वाली है. लेकिन उससे पहले सकीना यानी अमीषा पटेल को रांची की सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया गया है. कोर्ट में अमीषा अपना चेहरा दुपट्टे से छूपाती नजर आ रही है. कोर्ट ने अमीषा को 21 जून को दोबारा पेश होने के निर्देश दिए हैं. अभी अमीषा को एक बार 10000 के Bond पर जमानत मिल गई है. लेकिन अगर 21 June को नहीं आई तो यह कैंसिल भी हो सकता है.
2018 में लगा था आरोप
2018 में अमीषा पटेल पर ढाई करोड रुपए का धोखाधड़ी का आरोप लगा था. यह Blame रांची के अजय कुमार ने चेक बाउंस होने पर लगाया था. यह आप केवल अमीषा पर ही नहीं बल्कि उनके बिजनेस पार्टनर पर भी लगाया गया था. अजय कुमार झारखंड के एक Producer हैं और उन्होंने दावा किया है कि अमीषा ने फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर उनसे ढाई करोड रुपए लिए थे और फिल्म रिलीज होने के बाद यह Amount ब्याज समेत लौटाने का दावा किया था. परंतु अमीषा ने अजय से लिए पैसे वापस नहीं लौटाए. इस वजह से अजय ने अमीषा पर केस दर्ज कर दिया.