Viral Video: एक हाथ में बच्चा और दूसरे में हैंडल, ई-रिक्शा चलाती मां का Video देख नम हो जाएंगी आंखें
मां घर के काम से लेकर बच्चों के पालन पोषण में हमेशा आगे रहती हैं. आजकल माताएं घर के साथ साथ बाहर के कामों को भी संभालती हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुई है जिसमें आप देखेंगे कि मां बाहर निकल कर कमा भी रही है और साथ में अपने बच्चे का पालन पोषण भी कर रही है. वीडियो में मां एक हाथ से ई-रिक्शा चला रही है और दूसरी तरफ अपने बच्चों को संभाल रही है. यह मां समाज के लिए एक मिसाल कायम कर रही है. महिला आम लोगों की तरह ही सवारियां लेती हुई नजर आती है. फिलहाल इस बात का नहीं पता चला है कि यह महिला ई रिक्शा चला रही है. लोग जमकर वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं.
मनोरंजन डेस्क :- इस दुनिया में मां का रिश्ता सबसे ताकतवर होता है क्योंकि इस रिश्ते की तुलना किसी भी रिश्ते से नहीं हो सकती फिर चाहे वह रिश्ता इमानदारी, पवित्रता या बलिदान का हो. हर सूरत में इस रिश्ते का स्थान सर्वोपरि माना जाता है. जब बच्चों के पालन पोषण की बात आती है तो माँ घर के काम से लेकर बाहर के कामों में भी हमेशा अग्रणी रहती हैं.
मां एक हाथ से चला रही है रिक्शा और दूसरी तरफ संभाल रही है बच्चा
हाल ही में एक ऐसी Video सामने आई है जिसमें मां की ममता, हिम्मत और बलिदान की तस्वीर झलकती है. एक तरफ मां को अपने बच्चे का पालन पोषण करना है और दूसरी तरफ उसका पालन पोषण करने के लिए बाहर निकल कर कमाना भी है. Video में आप देखेंगे की एक मां एक हाथ से Handle से ई रिक्शा चला रही है और दूसरी तरफ कुछ माह का बच्चा अपनी गोद में लिए हुए है.
View this post on Instagram
महिला ने की बाकियों के लिए मिसाल कायम
अपनी जांघ पर बैठाए इस बच्चे के साथ ई रिक्शा चलाती हुई महिला को देख कर ऐसा लगता है जैसे वह समाज के निर्बल और कमजोर लोगों के लिए एक मिसाल कायम कर रही है. @viralbhayani के Instagram Page पर इसे Share किया गया है. Share होते ही यह Video तेजी से Viral होने लगी. इस Video में महिला ई रिक्शा चलाती हुई नजर आ रही है और आम लोगों की तरह ही सवारियां ले रही है. हालांकि यह Video कहां की है इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है लेकिन इस Video के Viral होने पर लोगों की काफी संख्या में प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है.