Hathi Gende Ki Ladai: हाथी को टक्कर देने आया था गैंडा तो गजराज ने जमीन पर पटका, लोग खूब पसंद कर रहे है वीडियो
मनोरंजन डेस्क :- सोशल मीडिया पर एक अचंभित कर देने वाला वीडियो वायरल (Hathi Gende Ki Ladai) हुआ है. दरअसल यह वीडियो एक हाथी और गैंडा के बीच मुकाबले का है. हाथी की ताकत का अंदाजा भुलाकर गेंडे ने अपना रास्ता न बदलकर हाथी से मुकाबला करने का फैसला किया जिस भूल का एहसास गेंडे को बाद में हुआ. जब हाथी और गेंडे दोनों के बीच में भिड़ंत हुई तो कुछ सैकंडों में ही हाथी ने गेंडे को चित कर दिया.
गैंडे को बाद में हुआ पछतावा
अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर गजराज और गेंडे के बीच मुकाबले का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. गेंडे की एक भूल की वजह से 10 सेकंड में हाथी ने गेंडे को पछाड़ दिया. गजराज के सामने दुस्साहस करने की हिम्मत करके कितना गलत किया यह एहसास गेंडे को बाद में हुआ जब गजराज ने गेंडे को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद हाथी ने गेंडे को किस प्रकार सबक सिखाया यह सारी कहानी तो आपको वीडियो देखने के बाद ही पता लगेगी.
इस तरह आया गैंडा हाथी की चपेट में
हाथी और गेंडे के बीच के मुकाबले की यह वीडियो कुल 46 सेकंड की है. वीडियो में रात्रि का समय दिखाई दे रहा है. हाथी और गैंडा दोनों आमने-सामने खड़े हुए हैं. हाथी गैंडे की तरफ बढ़ता है और गेंडे ने भी मुकाबले के लिए कमर कसी हुई है. देखते ही देखते दोनों आपस में भिड़ गए और दोनों में जमकर मुकाबला हुआ. कद काठी में हाथी से छोटा होने के बाद भी गेंडे ने हिम्मत नहीं हारी. उसने हाथी से जीतने की पूरी कोशिश की लेकिन गजराज से जीत नहीं पाया. हाथी ने गेंडे को धकेलते हुए जमीन पर पटक दिया. हाथी अपने नुकीले दांतों से गेंडे को बुरी तरह से जख्मी कर देता है. घायल होने के बाद जख्मी अवस्था में वह भागता हुआ नजर आता है.
Fight for supremacy !!#SMForward pic.twitter.com/D7XnwzZtBo
— Saket Badola IFS (@Saket_Badola) June 6, 2023
लोगों ने कहा कि हाथी का जीतना था तय
जंगल की इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी साकेत बडोला ने अपने कैमरे में Capture किया. इस Video Clip को उन्होंने 6 जून को Twitter पर पोस्ट किया और इसे “वर्चस्व के लिए लड़ाई” Caption दिया. इस अचंभित वीडियो को अब तक 2000 के लगभग Likes, 400 Tweets और 86000 के लगभग Views मिल चुके हैं. Users ने तरह तरह के कमेंट भी दिए हैं जिसमें एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि हाथी का जीतना तय था. किसी ने कमेंट में लिखा कि गेंडे को भागने के लिए जगह नहीं मिली. पूरी वीडियो को लोगों ने बड़े चाव से देखा.