19 के दशक में इन 5 विलेन के खौफ से कांप उठा था बॉलीवुड, फिल्मों ने भी की थी छप्पर फाड़ कमाई
मनोरंजन डेस्क :- बॉलीवुड इंडस्ट्री में हीरो-हीरोइन के आलावा विलेन का भी रोल होता है जिसकी वजह से दर्शक विशेष रूप से सिनेमाघरों की ओर खिंचे चले आते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में बहुत से जाने माने अभिनेता रहे हैं जिन्होंने बार बार खलनायक की भूमिका निभाकर दर्शकों का मनोरंजन किया है. अमरीश पुरी से लेकर अमजद खान तक इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से विलेन रहे हैं जिनके खौफनाक किरदार आज भी लोगों के दिलों में खौफ पैदा करते हैं.
अमजद खान
अमजद खान ने लगभग दो दशकों तक इंडस्ट्री पर राज किया. अपने अभिनय करियर में उन्होंने 132 से ज्यादा फिल्मों में प्रभावशाली किरदार निभाए. वैसे तो उन्हें अधिकतर फिल्मों में विलेन के किरदार में ही देखा गया. परंतु वर्ष 1975 में उन्होंने क्लासिक कल्ट फिल्म ‘शोले’ में गब्बर सिंह का ऐसा किरदार निभाया जो आज भी लोग भूले नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने ‘मुकद्दर का सिकंदर’ (1978) में दिलावर का रोल किया था.
कुलभूषण खरबंदा
1980 में रिलीज हुई फिल्म ‘शान’ में अमिताभ बच्चन, परवीन बॉबी, राखी गुलजार, शशि कपूर जैसे जाने माने कलाकारों ने अपने रोल से दर्शकों का अपना फैन बना लिया था परंतु इस मूवी में विलेन के किरदार में नजर आए कुलभूषण खरबंदा ने फिल्म में अपने ‘शकाल’ किरदार से लोगों का दिल जीत लिया था. इस मूवी में विलेन का रोल करने के बाद उनकी इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बन गई थी. ये उनके करियर के सबसे दमदार किरदारों में से एक है. उनकी बेहतरीन एक्टिंग ने लोगों की खूब वाहवाही लूटी थी.
आशुतोष राणा
बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा आज भी अपनी एक्टिंग के लिए विशेष रूप से जाने जाते हैं. वह अपने हर किरदार से लोगों को अपना फैन बना लेते हैं. फिल्म ‘दुश्मन’ और ‘संघर्ष’ में उनके खलनायक अंदाज को देखकर दर्शक दंग रह गए थे. खासकर अक्षय कुमार की फिल्म ‘संघर्ष’ में निभाए उनके विलेन का किरदार लोगों को आज भी अच्छे से याद है. आशुतोष राणा आज भी साइको विलेन के इसी किरदार के लिए जाने जाते हैं.
अमरीश पुरी
अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ वर्ष 1987 में रिलीज़ हुई थी. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस मूवी में अमरीश पुरी मोगैम्बो का किरदार निभाते हुए दिखे थे. “मोगैम्बो,,,, खुश,,,, हुआ…” उनका डायलॉग इतना लोकप्रिय हुआ कि आज भी जब लोग इस फिल्म को याद करते हैं तो इस डायलॉग को नहीं भूलते. उनका यह किरदार उनके पूरे करियर में निभाए गए सभी किरदारों से ज्यादा लोकप्रिय हुआ. अमरीश पुरी ने मोगैम्बो की भूमिका निभाकर इतिहास रच दिया था.