Jugaad Video: बंदे ने देसी जुगाड़ से बना दिया ऑटोमैटिक हैंडपंप, दर्शक बोले- इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए ये वाला टैलेंट
वीडियो वायरल :- आजकल इंटरनेट पर देसी जुगाड़ की वीडियो काफी चर्चा में हैं. यहां तक कि कुछ लोग तो इन जुगाड़ू वीडियो को देख कर जो उनको काम की लगती हैं उनका इस्तेमाल करने के लिए उतावले हो जाते हैं. ऐसी ही एक ऑटोमेटिक हैंड पंप बनाने के जुगाड़ को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. यह वीडियो जनता को भी काफी पसंद आ रही है. वीडियो में एक व्यक्ति अपनी पुरानी चेन पैडल और एक स्विच की मदद से कुछ ऐसा काम करके दिखा रहा है कि सब उसकी प्रशंसा करने लग गए.
लोगों ने दी अपनी अपनी राय
यूजर्स के इस बारे में काफ़ी कमेंट आ रहे हैं. एक यूज़र ने तो यह भी लिखा है कि वीडियो देश से बाहर नहीं जाना चाहिए. किसी दूसरे यूज़र ने यह कमेंट किया है कि इस जुगाड़ से बेहतर तो एक मोटर सेट कर लेना होता. आपका इस बारे में क्या विचार है हमें कमेंट में जरूर बताएं. इस वायरल वीडियो को यूजर उपेंद्र वर्मा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. पोस्ट पर अब तक 24 लाख व्यूज और 1 लाख 16 हज़ार लाइक्स आ चुके हैं. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
देसी हैंडपंप की तकनीक
इंस्टाग्राम पर पोस्टेड इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति ने जुगाड़ की तकनीक से ऑटोमेटिक हैंडपंप बना दिया है. इसे बनाने के लिए उसने साइकिल की चेन, हैंडपंप और इलेक्ट्रिक स्विच एवं कुछ तारों की सहायता ली है. वायरल वीडियो को देखकर साफ पता चलता है कि उस व्यक्ति ने तार और इलेक्ट्रिक स्विच को कनेक्ट कर एक मोटर बना दी है. इस मोटर को एक पाइप और साइकिल की चेन पैडल के सहारे हैंडपंप से जोड़ा गया है. जैसे ही स्विच को दबाया जाएगा हैंडपंप अपने आप चालू हो जाएगा और पानी बाहर आने लगेगा.