Entertainment

Comedians Income: हँसाने के साथ मोटा कमाते है ये कॉमेडियन, जॉनी लीवर से सुनील ग्रोवर तक सब हैं करोड़पति

मनोरंजन :- आजकल की तनाव भरी जिंदगी में हर कोई हंसने की वजह ढूंढता रहता है. दुखों भरी जिंदगी से टीवी के दौर के Comedians निजात दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं. वे लोगों को हंसा कर उनका दर्द कुछ समय के लिए कम करने का प्रयास करते हैं. फिल्मों के बाद TV के दौर में आज comedians की एक बड़ी फौज तैयार हो गई है. आजकल कॉमेडी के अलग-अलग Show नए- नए कॉमेडियन करते हैं. बता दें कि, आजकल Stand Up Comedy का दौर चल रहा है. यह कॉमेडी के दौर में एक अच्छा करियर विकल्प उभर रहा है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

कॉमेडियन नहीं है किसी ब्रांड से कम

जैसा कि सब जानते हैं कपिल शर्मा से लेकर भारती सिंह आज एक Brand बन गए हैं. पोर्टल रियासत द्वारा ऐसे कॉमेडियनों की एक List जारी की गई है जिसमें जानकारी दी गई है कि आज के समय में इन कॉमेडियनों के पास करोड़ों में कितनी कितनी संपत्ति हैं. आइए जानते हैं भारत के सबसे अमीर कॉमेडियनों की सूची.

भारती सिंह

भारती सिंह कॉमेडी कलाकारों की लिस्ट में अपनी एक खास जगह रखती है. वे अनेकों Reality Show करती हैं तथा फिल्मों में भी नजर आई है. पोर्टल रियासत द्वारा उनकी Networth 23 करोड रुपए आंकी गई है.

कपिल शर्मा

भारत के Top Most कॉमेडियन कहे जाने वाले कपिल शर्मा सबसे अमीर एक्टरों में से एक है. वे The Kapil Sharma Show को Host करते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग देश-विदेश में भी फैली हुई है. कपिल शर्मा की कुल संपत्ति 280 करोड़ रुपए होने का अनुमान लगाया है. कपिल बॉलीवुड फिल्मों में Lead Actor के रूप में भी काम करते है.

जॉनी लीवर

जॉनी लीवर को आज कौन नहीं जानता. वे एक लोकप्रिय अभिनेता और दिग्गज कॉमेडियन रहे हैं. उन्होंने एक अभिनेता, कॉमेडियन और टीवी से लेकर और OTT तक भी काम किया है. उन्होंने तीन दशक से भी अधिक समय तक लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है. सूत्रों के अनुसार, जॉनी लीवर की कुल संपत्ति 277 करोड रुपए आँकी गई है.

राजपाल यादव

राजपाल यादव की कॉमेडी के फैंस भी करोड़ों की तादाद में है. उन्होंने फिल्मों में दो दशक से भी अधिक समय दिया है. सैकड़ों हिंदी फिल्में में उन्होंने काम किया है. फिल्मों में उनका अहम रोल कॉमेडियन के रूप में ही होता है. पोर्टल रियासत के अनुसार, उनकी संपत्ति 50 करोड़ रूपये बताई गई है.

सुनील ग्रोवर

सुनील ग्रोवर को प्रसिद्धि The Kapil Sharma show से प्राप्त हुई थी. अब उन्होंने Bollywood में कदम रख दिया है. वे कपिल शर्मा शो से प्रसिद्धि प्राप्त करने के बाद अलग हो गए थे. अलग होने के बाद अब वह अपना अलग शो करते हैं. पोर्टल रियासत के अनुसार उनकी नेटवर्थ 21 करोड़ रूपये आँकी गई है.

कृष्णा अभिषेक

कृष्णा अभिषेक एक ऐसे कॉमेडियन के रूप में पहचान रखते हैं जिनकी हमेशा Demand रहती है. कृष्णा अभिषेक गोविंदा के भतीजे लगते हैं. वह तमाम हिंदी फिल्मों में अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं. उनका स्क्रीन नाम कृष्णा अभिषेक है. पोर्टल रियासत ने उनकी कुल संपत्ति 30 करोड़ रूपये दर्ज की है.

कीकू शारदा

कीकू शारदा The Kapil Sharma Show का एक लोकप्रिय चेहरा है. यह भारत में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले कॉमेडियनों में अपनी जगह रखते हैं. कीकू शारदा कई फिल्म और कॉमेडी शो में अपनी भागीदारी निभा चुके हैं. पोर्टल रियासत द्वारा उनकी नेटवर्थ 33 करोड रुपए आँकी गई है.

अली असगर

अली असगर भी द कपिल शर्मा शो का अहम हिस्सा रहे हैं. उनकी उम्र 52 साल है. उन्होंने छोटे पर्दे पर खूब काम किया है, खूब नाम कमाया है. उन्होंने टीवी धारावाहिकों तथा फिल्मों में भी अपनी भूमिका निभाई है. सूत्रों ने उनकी कुल संपत्ति 34 करोड़ रूपये होने का अनुमान लगाया है.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button