Kapil Sharma की फिल्म ZWIGATO का पहले दिन ही बुरा हाल, कैंसिल हुए 90 फ़ीसदी शोज
नई दिल्ली :- बॉलीवुड के अभिनेता और कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी फिल्म Zwigato को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी यह फिल्म लंबे समय से चर्चा में बनी हुई थी. फिल्म Zwigato शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. परंतु फिल्म को दर्शकों का इतना प्यार नहीं मिल रहा है, जिसकी उम्मीद की जा रही थी. इस बीच बॉलीवुड अभिनेता और खुद की फिल्म क्रिटिक्स करने वाले केआरके ने दावा किया है, कि Kapil Sharma की इस फिल्म के 90 फीसदी शोज कैंसिल किए गए.
90 फ़ीसदी शो ऑडियंस नहीं होने की वजह से कैंसिल
KRK Bollywood films और इससे जुड़े कलाकारों के बारे में अक्सर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कपिल शर्मा और उनकी फिल्म Zwigato को लेकर लिखा है. कि निर्माताओं ने फिल्म में एक जोकर को लिया है. केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “कपिल शर्मा का फिल्म#Sharmakaro को 1-3% की जबरदस्त ओपनिंग मिली है. जबकि 90% शो ऑडियंस नहीं होने की वजह से कैंसिल हो जाते हैं. फिल्म के निर्माता इसके पूरी तरह से हकदार है जिन्होंने एक जोकर को फिल्म स्टार बनने की कोशिश की.”
शाहाना गोस्वामी भी मुख्य भूमिका में
आपको बता ,दें कि फिल्म Zwigato एक ऐसी कहानी है, जो लचीलापन उम्मीद और कभी न टूटने वाली हुमन स्पिरिट को दर्शाती है. उन लोगों के संघर्षों को कैप्चर करती है. जिनका रोजमर्रा की जिंदगी में वह सामना करते हैं. जिन्हें अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है. परंतु मुश्किल भरे इस सफर में छोटे-छोटे प्यार भरे और हंसी के पल भी है. जिसकी वजह से यह कहानी देखने लायक है. नंदिता दास द्वारा निर्देशित और लिखी इस फिल्म में Kapil Sharma के अलावा शहाना गोस्वामी भी मुख्य भूमिका में है.