Kaun Banega Crorepati 15: एक बार फिर से किस्मत चमकाने आ रहे अमिताभ बच्चन, इस दिन से शुरू होंगे KBC 15 के रजिस्ट्रेशन
मनोरंजन डेस्क, Kaun Banega Crorepati 15 Promo :- टीवी के मशहूर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. Kaun Banega Crorepati जल्द ही अपने 15 वें सीजन के साथ आ रहा है. हाल ही में, इस Show का Promo भी शेयर कर दिया गया है. जिसे देखकर फैंस की उत्सुकता इस शो के लिए और भी ज्यादा बढ़ गई है.
करोड़पति बनने के लिए आवश्यक Steps
बता दें कि, प्रोमो के साथ-साथ Registration की तारीख भी निश्चित कर दी गई है. ऐसे में यदि आपका भी सपना Big B के सामने Hot Seat पर बैठकर सवालों का जवाब देके करोड़पति बनने का है तो आप कुछ चरणों को Follow करके अपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इन्हीं Steps के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
सवालों का जवाब देकर किस्मत का ताला खोलने का सुनहरा अवसर
बता दें कि, ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15’ अमिताभ बच्चन के इस Show का बेसब्री से इंतजार करने वाले फैंस का इंतजार अब खत्म होने ही वाला है. Sony TV पर शो का Latest Promo शेयर कर दिया गया है. इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन Hot Seat पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. एक महिला हॉट सीट पर पहुंचने के लिए Map का सहारा लेती हुई नजर आती है. इसके बाद वह सुरंग को खोदती है और सारी दिक्कतों का सामना करके ‘KBC 15’ के मंच पर पहुंच जाती है. हमेशा की तरह इस बार भी Big B कंटेस्टेंट को Hot seat पर बैठकर सवालों के जवाब देकर अपनी किस्मत का ताला खोलने का अवसर प्रदान कर रहे हैं.
29 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं रजिस्ट्रेशन
यदि आप भी Hot Seat पर बैठ कर अपनी किस्मत को आजमाना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका साबित होगा. हॉट सीट पर आने के लिए आपको कुछ Steps को Follow करना पड़ेगा. बता दें कि, Kaun Banega Crorepati Season 15 के रजिस्ट्रेशन 29 अप्रैल रात 9 बजे से शुरू किया जा रहा है. Registration Process शुरू करने के लिए आपको पूछे गए सवालों का जवाब देना होगा. सवालों का जवाब देने के लिए Channel को फॉलो करें और करोड़पति बनने के लिए पूछे गए सवालों का सही सही जवाब दें.
22 साल पुराना रिश्ता है अमिताभ बच्चन और केबीसी का
बता दें कि, अमिताभ बच्चन और KBC का रिश्ता काफी गहरा और पुराना है. शुरू से लेकर अभी तक हर साल अमिताभ बच्चन ही इस शो को Host करते आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने इस Show में साल 2000 में कदम रखा था. इसका मतलब यह है कि अमिताभ बच्चन को इस शो को Host करते हुए 22 साल हो गए हैं.