देखे वीडियो: फुरसत से खेत में सो रहा था शख्स, लुंगी में घुसा किंग कोबरा तो दिखे दिन में तारे
नई दिल्ली :- आज दिन सोशल मीडिया पर काफी सारे Videos वायरल होती हैं. इनमें से कुछ वीडियो इतने मजेदार होती है कि वीडियो देखकर हंसी पर काबू करना मुश्किल हो जाता है. वहीं कुछ वीडियो को देखकर रूंह कांप जाती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब Viral हो रहा है. यह वीडियो एक खेत का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे किसान भाई अपने खेत में काम करके बेफिक्रे नींद ले रहा है, तभी एक किंग कोबरा उसके पेट पर आकर लेट जाता है. आइए जानते हैं क्या है वीडियो की सच्चाई.
खेत का एक वीडियो हुआ वायरल
वायरल हुए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक खेत में किसान घोड़े बेच कर सोता है और जब उसकी आंखें खुलती है तो उसकी आंखें फटी की फटी रह जाती है. वह देखता है कि एक कोबरा उसकी छाती पर आकर सो जाता है. जब वह किंग कोबरा को अपने ऊपर देखता है तो वह बहुत घबरा जाता है और किंग कोबरा की पूंछ से उसको पकड़ कर दूर फेंक देता है. हाथ में अंगोछा लेकर किसान किंग कोबरा से दूर जाकर सांप सांप सांप चिल्लाने लगता है. उनका यह वीडियो Social Media पर खूब वायरल हो रहा है.
किसान के पेट पर आकर सो जाता है किंग कोबरा
खेतों में सांप के निकलने के काफी सारे वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं. हाल ही में वायरल हुए वीडियो को देखकर लोगों को काफी डर लग रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया के हर Platform पर आग की तरह वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अभी तक हजारों कमेंट्स और लाइक्स मिल चुके हैं.