Entertainment

Viral Video: रेलवे स्टेशन पर स्टंटबाजी करते हुए रील्स बनाना युवक को पड़ा भारी, वीडियो हुई वायरल तो RPF ने दबोचा

आजकल रील्स बनाने के लिए लोग किसी भी हद को पार कर देते हैं. सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग कैसे भी अतरंगी वीडियो बना लेते हैं. लेकिन बहुत बार इसकी वजह से वे अपने साथ-साथ बाकी लोगों की भी जान जोखिम में डाल देते हैं. इसको लेकर प्रशासन ने रेलवे ट्रैक या प्लेटफार्म पर रील्स बनाने के लिए पाबंदी लगाई है. लेकिन एक युवक की प्लेटफार्म पर वायरल वीडियो को देखकर उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रतिबंधित क्षेत्र में खतरनाक स्टंटबाजी करने की वजह से आरपीएफ ने युवक की तलाशी शुरू कर दी थी. युवक की तलाश के लिए एक खास मुखबिर को भी काम पर लगाया गया था. जांच पड़ताल के बाद सामने आया कि युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पास रहने वाला है. फिलहाल युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गया, Viral Video :- आजकल Reels बनाने का Trend लोगों मैं हद से ज्यादा बढ़ता जा रहा है. इसी सिलसिले में गया के रेलवे स्टेशन पर Reels बनाने के चक्कर में एक युवक को गिरफ्तार किया गया. युवक ने Reel बनाकर उसे YouTube पर Upload किया हुआ था. Video Viral होने के बाद जब RPF ने देखी तो युवक की तलाश करनी शुरू कर दी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

फेमस होने के चक्कर में अजीबोगरीब वीडियो बना लेते हैं लोग

आजकल Reels बनाने के चक्कर में लोग इतने पागल रहते हैं कि वह Social Media पर Famous होने के लिए किसी भी प्रकार की Reel बनाने के लिए तैयार हो जाते हैं. खुद Famous होने के चक्कर में कैसी भी अचरज भरी Video बना लेते हैं. Reels बनाते हुए लोग खुद के साथ- साथ आम जनता की जान भी जोखिम में डाल देते हैं.

रेलवे ट्रैक या प्लेटफार्म पर रील्स बनाने को लेकर है मनाही

ऐसी अनहोनियों से बचने के लिए प्रशासन द्वारा Reels बनाने वालों पर पाबंदी लगाना शुरू कर दिया गया है जिसके अनुसार रेलवे ट्रैक या प्लेटफार्म पर आप Reels नहीं बना सकते. इस नियम को तोड़ने की वजह से ही इस शख्स को ढूंढकर गिरफ्तार किया गया है जिसकी वजह से उसे जेल भी जाना पड़ा. बता दें कि इस शख्स ने गया के मानपुर स्टेशन पर एक हैरतअंगेज स्टंट की Video बनाकर YouTube पर Upload कर दी.

स्टंटबाजी की वीडियो वायरल होने के बाद युवक को किया गिरफ्तार

स्टंटबाजी की यह Video मानपुर जंक्शन पर 15 मई को बनाई गई थी. प्लेटफार्म पर लाइन के ऊपर स्टंट करते हुए इस Video को बनाया गया था. Video Viral होने के बाद RPF ने प्रतिबंधित क्षेत्र में खतरनाक स्टंटबाजी को लेकर इस युवक की तलाशी शुरू कर दी. तलाश में पता चला कि Reels बनाने वाला युवक मानपुर स्टेशन की तरफ का है. पता चलने के बाद मानपुर स्टेशन के अधिकारियों और वहां के जवानों की मदद के द्वारा इस युवक को मानपुर स्टेशन से गिरफ्तार किया गया.

युवक की तलाशी के लिए ख़ास मुखबिर को लगाया था काम पर

युवक की तलाश के लिए एक खास मुखबिर को लगाया गया था. RPF के अधिकारी द्वारा बताया गया कि यह शख्स मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आसपास का रहने वाला है. इस युवक ने रेलवे स्टेशन के प्रतिबंधित क्षेत्र के परिसर में इस Video को बनाया था. परिसर में स्टंट करने और अनाधिकृत प्रवेश के आरोप में इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले को गया में स्थित रेलवे सुरक्षा बल ने सबसे ऊपर रखा है.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button