Milk News: क्या आप जानते है ऐसा कोनसा जानवर है जिसका दूध नहीं फटता, मरीजों के लिए माना जाता है अमृत
नई दिल्ली :- Milk News, आप सभी Daily अपने घर में दूध का इस्तेमाल जरूर करते होंगे और आप सबको पता होगा कि हम दूध को केवल दो Days तक स्टोर कर सकते हैं. इसके बाद अगर हम Milk का Use करते हैं तो वह फट जाता है. क्या आपको पता है कि दुनिया में एक ऐसा जानवर भी है जिसका दूध कभी फटता ही नहीं है और यह दूध Suger के मरीजों के लिए अमृत मान जाता है. आईए जानते हैं कौन से जानवर का है यह दूध और इस दूध में ऐसा क्या है जो यह कभी नहीं फटता.
ऐसा कौन सा जानवर है जिसका दूध कभी नहीं फटता
दूध सबसे पौष्टिक आहार में आता है. क्योंकि दूध के अंदर प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन बी2, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, आयोडीन और फैट प्रचुर मात्रा में होते हैं. ज्यादातर लोग भैंस या फिर Cow के दूध का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि एक जानवर ऐसा है जिसका दूध कभी नहीं फटता. दूध का फटना एक Natural प्रक्रिया है. दूध के अंदर Acidity और बैक्टीरिया की मात्रा ज्यादा होती है जिस वजह से यह कुछ समय के बाद फट जाता है. लेकिन आजकल काफी सारी कंपनियां है जो दूध का काम करते हैं. यह कंपनियां दूध के अंदर न्यूटीलाइट, स्टॉर्च और फोरमिलीन समेत कई केमिकल मिलती है, जिससे दूध काफी समय तक सही रहता है.
एक साइंटिफिक ऑफिसर ने कहा यह है एक बड़ी अफवाह
एक व्यक्ति ने बताया कि आमतौर पर सभी जानवर का दूध फट जाता है. लेकिन ऊंटनी का दूध कभी नहीं फटता, वहीं दूसरे यूज़र ने इस बात को खारिज कर दिया. खुद को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री में साइंटिफिक ऑफीसर बताने वाले राघव यदि ने कहा जो नियमित रूप से दूध देने वाले जानवरों को दूध फटता ही है. यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है. दुनिया में कोई जानवर ऐसा नहीं है जिसका दूध कभी ना फटता हो. यह एक अफवाह है.