Muskan Baby Dance: मुस्कान बेबी का डांस देख मदहोश हुए लोग, एक ने स्टेज पर पकड कर दिया ये काम
मनोरंजन :- हरियाणवी गानों पर आए दिन खूब सारी डांस Video बनाई जाती हैं. सबसे ज्यादा डांस वीडियो सपना चौधरी की होती हैं. लेकिन अब हरियाणा में केवल सपना चौधरी ही नहीं बल्कि और भी काफी डांसर है, जो बेहद खूबसूरत Dance करती हैं. सपना चौधरी के बाद Muskan बेबी भी हरियाणा में डांस के लिए काफी Famous है. आए दिन सोशल मीडिया पर मुस्कान बेबी के डांस वीडियो Viral होते हैं. मुस्कान बेबी के दीवाने उनके वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
सोशल मीडिया पर मुस्कान बेबी का डांस हुआ वायरल
हाल ही में सोशल मीडिया पर Muskan बेबी का एक और नया वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुस्कान एक लड़के के साथ डांस करती नजर आ रही है. मुस्कान ने काले रंग का सूट पहना है. आसपास मौजूद लोग मुस्कान को देखकर सीटियां बजा रहे हैं. वहीं बहुत से लोग मुस्कान के डांस को अपने फोन में भी Record कर रहे हैं.
लोगों ने जमकर की मुस्कान बेबी की तारीफ
इससे पहले भी सोशल मीडिया पर Muskan के डांस के काफी सारी वीडियो वायरल हुए थे. हाल ही में वायरल हुए वीडियो को हजारों Likes और Comments मिले हैं. मुस्कान की हर वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होती है. उनके चाहने वाले उनकी खूब तारीफ करते हैं. मुस्कान भी अपने दीवानों के लिए सोशल मीडिया पर नई फोटो और वीडियो अपडेट करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर मुस्कान के हजारों में फॉलोअर्स हैं मुस्कान को बचपन से ही डांस करना अच्छा लगता है. मुस्कान दिखने में जितनी खूबसूरत है उतना ही खूबसूरत डांस भी करती है.