केक में रखा बम, कैंडल जलाते ही धमाका (Birthday Funny Viral Video)
वीडियो में दिखाया गया है कि बर्थडे बॉय खुशी-खुशी केक काटने की तैयारी कर रहा था. दोस्तों ने केक पर स्पार्कल कैंडल लगा दी, जिसे जलाने पर पहले तो आग के फव्वारे निकले. इससे लड़का डरकर पीछे हट गया. लेकिन असली डरावनी घटना तब हुई जब स्पार्कल बुझने के कुछ ही पलों बाद केक में छुपाया गया बम फट गया. धमाके के बाद केक के चिथड़े उड़ गए और बर्थडे बॉय कमरे के कोने में सहमकर बैठ गया
Rohit KumarJanuary 8, 2025Last Updated: January 8, 2025
हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.