KBC Registration Start: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लिए ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन, आप भी यहा से देखे पूरी प्रक्रिया
नई दिल्ली,KBC Registration Start :- यदि आपका भी सपना ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो में जाने का है तो बता दे कि शो के लिए Audition करवाने हेतु Registration शुरू कर दिए गए हैं. यह ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15 सीजन है. 25 साल के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने KBC की होस्टिंग साल 2000 में यह शो शुरू होने के बाद से की है. अमिताभ बच्चन Reality Show के भी Host रहे हैं. इसके तीसरे सीजन को साल 2007 में सुपरस्टार शाहरुख खान द्वारा होस्ट किया गया था. बता दे कि केबीसी के अंदर कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है और अपने ज्ञान के आधार पर करोड़पति बनने का मौका पा सकता है. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि कौन बनेगा करोड़पति के लिए अपना नाम कैसे रजिस्टर कराएं और उसकी पूरी Process क्या है.
2 तरीकों से किया जा सकता है रजिस्ट्रेशन
कौन बनेगा करोड़पति के लिए आप रजिस्ट्रेशन दो तरीकों से कर सकते हैं. पहला SMS के माध्यम से और दूसरा SonyLIV App के जरिए. इन दोनों तरीकों में से आप किसी भी तरीके से रजिस्टर कर सकते हैं. वहां पर आप से सवाल पूछे जाएंगे और यदि आप उनका सही जवाब दे देते हैं तो आप का चुनाव हो जाता है. इसका जवाब आपको 10 दिन के अंदर दे दिया जाएगा.
SMS के द्वारा कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
- SMS के द्वारा रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में KBC टाइप करना है.
- उसके बाद स्पेस टाइप करके पूछे गए सवाल का जवाब टाइप करें: ए, बी, सी, या डी
- अगले चरण में ऐड स्पेस और अपनी उम्र लिखें
- इसके बाद यहां ऐड स्पेस और अपना Gender टाइप करें- M- मेल, F-फीमेल,O- अदर्स के लिए
- ये सब लिख कर इस नंबर 509093 पर Send करदें. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
SonyLIV के द्वारा ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- पहले सोनी लिव ऐप को अपने फोन में Install कर लें.
- अगले चरण में इसके बाद अपने नंबर से Login करें.
- इसके बाद KBC Registration पर जाएं.
- यहां आपको एक सवाल दिया जाएगा.
- इसका सही जवाब दें और रजिस्टर करने के लिए दिए गए Instruction को Follow करें.