Sapna Choudhary: रेगिस्तान का पारा बढ़ाने पहुंची सपना चौधरी , हसीना का कातिलाना लुक देख लोग घायल
मनोरंजन डेस्क :- हरियाणा से Social Media की स्टार सपना चौधरी आज तक अपने Killer Look में रेगिस्तान का पारा बढ़ा रही हैं. अपने कातिलाना अंदाज में वो दर्शकों को घायल कर रही हैं. सपना अपने डांस के Hot Moves दिखाकर सभी को अपना दीवाना बना कर रखती हैं. उनकी शोखियां अठखेलियां लोगों को घायल किए रखती हैं.
रेगिस्तान में Sapna Choudhary ने दिखाए अपने कातिल अंदाज़
हाल ही में Sapna Choudhary रेगिस्तान में अपने कातिल अंदाज से लोगों के दिलों में आग लगा रही है. अपने हुस्न के जलवों से रेगिस्तान का पारा बढ़ा रही सपना के इस Look को देखकर लोग मदहोश हो बैठे हैं. सपना की यह Video सोशल मीडिया पर छाई हुई है. बता दें यह वीडियो काफी पुराना है लेकिन फिर भी दर्शकों के दिल में खलबली मचाई हुए है. आज भी लोग बड़े शौक से इस वीडियो को देखना पसंद कर रहे हैं. सपना का यह Killer Look दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है और इस Video को लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.
View this post on Instagram