Sapna Dance Video: सपना चौधरी ने जब झंडू के साथ लगाए एक नंबर ठुमके, पीछे बैठे लोग भी मारने लगे सीटियां
मनोरंजन :- सपना चौधरी ने अपनी Dance Performance से पूरे भारत देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपना नाम रोशन किया है. सपना चौधरी अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है. सपना चौधरी न केवल Big डांसर बल्कि जानी-मानी हस्ती बन गई है. आए दिन Social Media पर सपना चौधरी के काफी सारे वीडियो Viral होते हैं. Sapna के दीवाने अपना सारा काम छोड़कर सपना की Video देखते हैं. वही सपना का Live डांस देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.
सपना और झंडू की जुगलबंदी ने किया कमाल
सोशल मीडिया पर Sapna के केवल नए डांस वीडियो ही नहीं बल्कि पुराने वीडियो भी जम कर वायरल होते हैं. हाल ही में इंटरनेट पर सपना चौधरी का एक पुराना डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सपना चौधरी ने अकेल ही नहीं बल्कि हरियाणवी डांसर और कॉमेडियन झंडू के साथ मिलकर ठुमके लगाए हैं. दोनों की जुगलबंदी लोगों को खूब पसंद आई है. इन दोनों का डांस देखने के लिए हजारों में लोग इकट्ठा हुए हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि Background में “पड़ गया पड़ गया पड़ गया री गाला मैं रुका पड़ गया” गाना बज रहा है.
लोगों ने किये खूब सारे कमेंट
सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर लाखों दीवाने हैं. Sapna के फॉलोअर्स सपना की नई वीडियो और फोटो का बेसब्री से इंतजार करते हैं. सपना भी अपने चाहने वालों को एंटरटेन करने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन सपना चौधरी सोशल मीडिया पर अपनी नई और पुरानी Photo और Video Share करती हैं. कुछ समय पहले सपना चौधरी ने सलमान खान के शो बिग बॉस में भी हिस्सा दिया था, उसके बाद तो सपना की Fan Following और भी ज्यादा बढ़ गई है.