Scooty Viral Video: उडी स्कूटी और बिजली के तारों में लटकी, लोग बोले- यही कमी रह गई थी बस
जम्मू कश्मीर, Scooty Viral Video :- सभी लोग अपनी गाड़ियों को ज्यादातर Parking क्षेत्र में ही पार्क करते हैं. काफी बार जगह न मिलने के कारण वो अपनी गाड़ी को सड़क के किनारे भी पार्क कर देते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी खंबे पर Scooty को देखा है? जी हां, हाल ही में एक ऐसा Video Viral हो रहा है जिसमें आप काफी सारे तारों के बीच एक स्कूटी को देख सकते हैं. इस वीडियो को देख कर आपको काफी हैरानी होगी कि यह स्कूटी कैसे इन तारों में पहुंच गई.
एक स्कूटी का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर आए दिन काफी सारी वीडियो वायरल होती हैं. लेकिन हाल ही में एक स्कूटी का वीडियो वायरल देखकर लोगों को हैरानी हो रही है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक स्कूटी तारों पर लटकी हुई है. सबके मन में सवाल आ रहा है कि आखिरकार इतनी ऊंचाई पर यह स्कूटी कैसे? आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
तूफान से एक स्कूटी पहुंची तारों के बीच
एक व्यक्ति ने ट्विटर पर एक वीडियो को शेयर किया है साथ ही कैप्शन में लिखा है कि बेटा स्कूटी को कहीं सुरक्षित पार्क करो.. लड़की, हां पापा..लेकिन हकीकत कुछ और ही है. वायरल हुआ Video जम्मू कश्मीर के कैलाश इलाके का बताया जा रहा है. जांच से पता लगा है कि वहां पर काफी तेज तूफान आया था, जिसके बाद एक स्कूटी बिजली के तारों पर जाकर अटक गई. इस दृश्य को देखने के लिए पूरा बाजार इकट्ठा हो गया था. बाद में क्रेन की सहायता से उस स्कूटी को नीचे उतर गया. इस वीडियो को अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं और काफी सारे लोगों ने इस पर कमेंट्स भी किए हैं.
This reportedly happened in Jammu today , thanks to a storm . pic.twitter.com/Ax5lxcUfwj
— Sanjay Raina (@sanjayraina) June 18, 2023