Sherni Ka Video: गाय को निपटाने ही वाली थी शेरनी, तभी हुआ ऐसा चमत्कार की बच गई जान
मनोरंजन डेस्क, Sherni Ka Video :- यह तो आप जानते ही हैं कि जंगल में रहने वाले कुछ जानवर कितने खतरनाक होते हैं और उनमें से अगर शेरनी का नाम आ जाए तो लोग थरथर कांपने लगते हैं. अगर लोगों को पता चल जाए कि जिस रास्ते से वे गुजर रहे हैं उधर शेर- शेरनी से सामना होगा तो लोग पहले ही अपना रास्ता बदल लेते हैं. लेकिन अब आपको जानकर हैरानी होगी कि गुजरात से एक ऐसा Video सामने आया है जिसमें एक किसान अपनी गाय को बचाने के लिए शेरनी से भी मुकाबला करने के लिए तैयार हो जाता है. यह क्लिप गुजरात जूनागढ़ के केशोद के पार्षद विवेक कोटादिया के द्वारा ट्विटर पर पोस्ट की गई है.
शेरनी ने गाय को दबोचने के लिए की भरपूर कोशिश
उन्होंने पूरे दावे के साथ बताया कि यह घटना गिर, सोमनाथ जिले की है जहां एक शेरनी गाय को दबोचने की पूरी कोशिश करती है. उसी दौरान किसान वहां आ जाता है और अपनी गाय को संकट में देखकर उसे बचाने की कोशिश करता है जिसमें वह कामयाब भी हो जाता है. उसी समय वहां से गुजरने वाले किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना को अपने कैमरे में केप्चर करके सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जिससे यह Video काफी तेजी से Viral हो रही है.
शेरनी के आगे गाय भी नहीं थी हार मानने को तैयार
यह पूरा Video केवल 40 सेकंड का है और इसे चलती हुई कार से बनाया गया है. Video में साफ नजर आ रहा है कि शेरनी सड़क के बीचों- बीच गाय को किस प्रकार दबोचे हुए है और उसे जमीन पर गिराने की कोशिश कर रही है लेकिन गाय हार मानने को तैयार नहीं है.
गाय के मालिक ने अपनी सूझबूझ से बचाई गाय की जान
उसी समय गाय का मालिक किसान वहां पहुंच जाता है और अपनी गाय को बचाने की कोशिश में लग जाता है जबकि शेरनी गाय को लपेटे में लिए रखने की भरपूर कोशिश जारी रखती है. किसान अपनी सूझबूझ से इधर- उधर कुछ ढूंढने लग जाता है लेकिन उसे कुछ नजर नहीं आता. अंत में वह घास में से एक पत्थर उठा लेता है. यह देखकर शेरनी किसान की तरफ बढ़ने की कोशिश करती है. उसी वक्त किसान उसकी तरफ पत्थर मारने की झपकी देता है. पत्थर की झपकी से शेरनी गाय को छोड़ देती है और वहां से जंगल की तरफ भाग निकलती है.
ગીર સોમનાથ જિલ્લાના આલીદર ગામે સિંહણ દ્વારા ગાય ઉપર હુમલો કરેલ ત્યારે ખેડૂતે #Credit કિરીટસિંહ ચૌહાણ પોતાની ગાયને એક ખમીરવંતો પ્રયાસ કરેલ અને સફળતા મળેલ.
ખુબ ખુબ સલામ#lion #animalattack #cow #lioness #kingofthejungle #hunt #wildlife #india #nationalgeographic #discovery pic.twitter.com/lDYGub9bfZ— Vivek Kotadiya🇮🇳 BJP (@VivekKotdiya) June 29, 2023
गिर सोमनाथ जिले में हुई थी यह घटना
यह Video 29 जून का है और इसे ट्विटर पर विवेक कोटादिया ने पोस्ट किया था. कैपशन में बताया गया कि यह घटना गिर सोमनाथ जिले के अलीदर गांव की है जिसमें एक शेरनी गाय को हमले के दौरान दबोचने की पूरी कोशिश करती है लेकिन गाय का मालिक किसान वहां आकर अपनी गाय को बचाने में कामयाब हो जाता है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स अपनी तरफ से तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं जिनमें से एक ने कमेंट यह भी लिखा, “क्या शेर बनेगा रे तू”. इसके अलावा आप वीडियो देख कर ही समझ पाएंगे कि किसान ने अपनी गाय को बचाने के लिए सही किया या गलत किया.