Snake Bites: अगर सांप काट ले तो तुरंत करे ये काम, नहीं फैलेगा शरीर में जहर
नई दिल्ली :-Snake Bites, बहुत बार होता है कि घर में या कहीं बाहर काम करते दौरान Snack आ जाता है. काफी बार सांप व्यक्ति को काट भी लेता है. सांप के काटते ही जल्द से जल्द Medical Help लेना जरूरी है. बहुत बार ऐसा होता है कि आसपास चिकित्सा मदद लेना संभव नहीं है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि सांप के काटने पर आपको क्या करना चाहिए और किन गलतियों से बचना चाहिए .
सांप के काटने से लाखों लोगों की होती है मौत
Health Expert का कहना है कि सांप के हर प्रकार के जहर का इलाज संभव है. लेकिन फिर भी हर साल लाखों लोग सांप के काटने से मर जाते हैं. हर साल 50 लाख घटनाएं ऐसी आती हैं इनमें से 81000 से 138000 लोग मर जाते हैं. वहीं बाकी लोग ठीक उपचार मिलने से ठीक हो जाते हैं. कुछ लोग सांप के काटने से विकलांग हो जाते हैं. भारत में 2019 में 54600 लोगों की मौत सांप के काटने से हुई थी.
भारत में है 300 से भी ज्यादा प्रजातियां
पूरे भारत में सांप की 300 से भी ज्यादा प्रजातियां हैं. इनमें से 60 प्रजातियां जहरीली हैं. कोबरा, कॉमन क्रेट, रसेल वाइपर जैसे सांप के काटने से इंसान की मौत संभव है. सांप के काटने पर अगर व्यक्ति को सही ट्रीटमेंट मिल जाता है तो उसकी जान बच सकती है.