Viral Today: लोगों के पसीने छुड़ा रहा है 1943 का ये 5वीं कक्षा का पेपर, एक्सपर्ट्स के भी छूटे पसीने!
मनोरंजन डेस्क,Viral Today:- आजकल ज्यादातर लोग सवालों का हल निकालने के लिए Google की मदद लेते हैं. लेकिन सोचिए लगभग 70-80 साल पहले लोगों के पास सवालों के जवाब कहां से आते थे. उसके लिए लोग अपनी किताबों में उलझ जाया करते थे या तो फिर उससे संबंधित टीचर के पास जाकर उससे हल मांगते थे.
पहले किस तरह ढूंढे जाते थे सवालों के जवाब
आजकल समय बिल्कुल बदल चुका है. अब लोगों को जवाब खोजने के लिए टीचर या किताबों में उलझना नहीं पड़ता. वह Online Class, Google या फिर Phone की मदद लेकर अपना जवाब ढूंढ निकालते हैं. स्कूलों में पढ़ाई भी आजकल Online होती है. बता दे Project बनाने का trend अभी कुछ साल पहले ही आया है. आप ये लेख KhabriRaja.Com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
80 साल पहले कितने मार्क्स का होता था Question Paper
हाल ही में एक तस्वीर Social Media पर काफी Viral हो रही है जो करीबन 80 साल पहले यानी सन 1943 में एक स्कूल के Half Yearly Question Paper की है. यह जो तस्वीर वायरल हो रही है यह Commerce के पेपर की है और इसमें कुल 10 सवाल पूछे गए हैं. सन 1943-44 के इस Question Paper में छात्रों को 10 सवालों में से 8 सवालों का जवाब देना है और उनको इसके लिए केवल ढाई घंटे मिला करते थे. सब सवालों के कुल अंक 100 है और पासिंग मार्क्स 33 है.
रिटायर्ड IAS ऑफिसर ने शेयर की ये तस्वीर
अगर इन पुराने प्रश्नों को आज के दसवीं के छात्र देखेंगे तो चौकन्ना रह जाएंगे. पढ़े लिखे लोग भी इस वायरल तस्वीर को देखकर सोचते रह जाएंगे. बता दें कि इस तस्वीर को रिटायर्ड IAS ऑफिसर बद्रीलाल स्वर्णकर के द्वारा उनके Twitter Account पर शेयर किया गया था. रिटायर्ड IAS ऑफिसर अधिकारी ने अपने Tweet में यह भी लिखा था कि भारत में 1943 44 में Half Yearly Examination के अंदर पांचवी कक्षा के Question Paper के Standard को देखें. उनका यह भी कहना था कि मेट्रिक सिस्टम ने सिस्टम को काफी आसान कर दिया है.
आजकल के बच्चों के लिए इन सवालों को हल करना होगा मुश्किल
अगर हम इस पेपर को देखें तो आज के पांचवी क्लास के बच्चे इसके केवल 12 सवाल का ही जवाब दे पाएंगे अगर एक-दो सवाल का जवाब भी दिया तो वह भी काफी बड़ी बात होगी. वैसे तो सभी सवाल और अंक हिंदी भाषा में लिखे हैं लेकिन आज के समय के बच्चों का इनको समझ पाना नामुमकिन जैसा है. आजकल जो बच्चे ज्यादातर अंग्रेजी मीडियम में पढ़ते हैं वह हिंदी में लिखे जाने वाले नंबरों को नहीं जानते. इस वजह से वह शायद ही इन सवालों का जवाब दे पाए. Social Media पर यह Question Paper काफी वायरल हो गया है.