Viral Video: एक ही बाइक पर 7 युवक बना रहे थे रील, स्टंटबाजी देख पुलिस ने ठोका चालान
मनोरंजन डेस्क, Viral Video :- आजकल के नवयुवक रील बनाने के लिए कोई भी Risk लेने को तैयार हो जाते हैं और स्टंटबाजी करने का शौक तो कुछ ज्यादा ही सिर चढ़ा हुआ है. ऐसे ही सात युवक एक बाइक पर सवार होकर स्टंटबाजी करते हुए रील बना रहे थे. यह खबर UP के जिले उन्नाव की है. इन लोगों की स्टंटबाजी की यह Video सोशल मीडिया पर Viral हो चुकी है.
7 युवक एक ही बाइक पर कर रहे थे स्टंटबाजी
Social Media पर Viral होने पर यह खबर पुलिस की जानकारी में आई. उसके बाद पुलिस ने गाड़ी का चालान कर दिया. Video में देखने के बाद पता चलता है कि ये सात युवक एक ही बाइक पर सवार होकर मैच खेलने के उद्देश्य से जा रहे थे. फिर रास्ते में बाइक रोककर स्टंटबाजी करते हुए इन युवकों ने रील बनाना शुरू कर दिया.
युवकों ने रील कर दी सोशल मीडिया पर शेयर
युवकों ने रील बना कर इस Video को Social Media पर Share कर दिया. देखते ही देखते Video के Viral होते ही यह वीडियो पुलिस की नज़र में भी आ गई. मामले की जांच पड़ताल करके पुलिस ने तुरंत गाड़ी का चालान ठोक दिया और इसके अलावा गाड़ी के मालिक के खिलाफ ₹16,000 का चालान काट दिया.
पुलिस ने काटा ₹16,000 का चालान
उन्नाव के CO City आशुतोष कुमार ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह वीडियो पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई. उन्होंने बताया कि इस वीडियो में 7 युवक एक ही बाइक पर सवार होकर स्टंटबाजी करते हुए रील बना रहे थे. इसके अलावा बाइक की जानकारी RTO द्वारा ली गई और बाइक का नंबर UP35BE9825 है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अपनी कार्रवाई करते हुए बाइक के मालिक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ₹16,000 का चालान काटा है.