Entertainment

Viral Video: हिरण ने चकमा दे हिलाया शिकारी चीते का दिमाग, वीडियो देख लोग बोले- इसे कहते हैं कांफिडेंस

मनोरंजन डेस्क :- आपने चीता, बाघ और शेर को तस्वीरों में तो देखा ही होगा. तस्वीरों में वे खुद और उनकी चाल देखने में बहुत अच्छी लगती है. साथ ही बाघ की दहाड़ भी तस्वीर में अच्छी लगती है. लेकिन यदि चीता असलियत में आपके करीब आ जाए तो क्या होगा. यदि बाघ हमारे आसपास मंडरा रहा हो और दहाड़ रहा हो तो हमें हमारी जान बचाने की फिक्र होने लगेगी. लेकिन आजकल एक ऐसा Video Viral हो रहा है जिसमें आप एक हिरण को बेफिक्र होकर चीते के आसपास अलग अलग अंदाज में पेश आते देखेंगे. सुशांत नंदा नाम के IFS अधिकारी ने अपने ट्विटर हैंडल पर हाल ही में एक Video Share किया है जिस पर अब तक हजारों Views और प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

हिरण के इस अंदाज़ ने लोगों को किया हैरान

एक तस्वीर में तो आप देखेंगे कि हिरण चीता की आंखों में इस तरह आंख डालकर खड़ा है जैसे उसे धमकी दे रहा हो. ऐसा लग रहा है कि हिरण चीता के एकदम पास जाकर उसे संदेश दे रहा है कि वह किसी से डरता नहीं है. वीडियो में आप देखेंगे कि चीता हिरण को देखते ही उस पर Attack करने की कोशिश करता है. परंतु हिरण को नुकसान नहीं पहुंचा पाता. चीते को यह अंदाजा नहीं होता कि उसके और हिरण के बीच में बाड़ है लेकिन हिरण को इस बात का पता होता है और वह आराम से घास चर रहा होता है.

लोगों ने कहा हिरण जितना आत्मविश्वास लाना हमारे लिए भी है ज़रूरी

Social Media पर यह Video काफी तेजी से Viral हो रहा है. अब तक काफी लोगों की इस Video पर प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं. एक User ने Comment किया है कि जितना आत्मविश्वास Video में दिख रहे हिरण में है उतना ही यदि हमारे अंदर भी हो तो हम किसी भी मुश्किल से निकल सकते हैं. वही किसी दूसरे User ने Comment किया है कि हिरण छलांग नहीं लगा सकता था. एक User ने तो यह भी कहा कि Video देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कोई दुकान में जाकर केवल सामान निहार रहा हो जिसको हम विंडो शॉपिंग भी कहते हैं.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button