Entertainment

Virat Kohli Marksheet: विराट कोहली का दसवीं का रिजल्ट सोशल मीडिया पर हुआ लीक, मिले थे केवल इतने मार्क्स

नई दिल्ली:-Virat Kohli Marksheet, अधिकांश देखा जाता है कि बहुत से लोगों का स्कूल में विज्ञान या साइंस (Science) में और गणित यानी मैथ्स (Maths) में हाथ तंग ही रहता है. कुछ विद्यार्थियों को तो इन सब्जेक्ट (Subject) से बहुत ही डर लगता है. भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी इसी लिस्ट का हिस्सा रहे हैं. दरअसल, विराट की 10वीं की मार्कशीट सोशल मीडिया (Social Media) पर अपलोड हो गई है. आप लोगों को विराट के मार्कशीट (Marksheet) देखकर हैरानी होगी कि विराट भी तब मैथ्स और साइंस, दोनों ही सब्जेक्ट्स में कमजोर विद्यार्थी रहे थे. उनको इन दोनों सब्जेक्ट में काफी कम नंबर मिले हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

विराट की 10वीं की मार्कशीट आई सामने

बता दें कि, दुनिया के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली की 10वीं की मार्कशीट लीक होने की वजह से पता चला है कि विराट को तब मैथ्स में बहुत ही कम नंबर मिल पाए थे. विराट द्वारा ही अपने अकाउंट से गुरुवार को अपनी 10वीं क्लास की मार्कशीट की एक फोटो शेयर की गयी है. सभी सब्जेक्ट्स में से उन्होंने मैथ्स में ही सबसे कम नंबर प्राप्त किये थे. अगर वह मैथ्स पर ध्यान नहीं देते तो शायद फेल भी हो सकते थे.

मैथ्स और साइंस में कमजोर हुआ करते थे ‘किंग’ कोहली

जानकारी के मुताबिक, विराट कोहली 10वीं में साइंस और मैथ्स में काफी कमजोर हुआ करते थे. ऐसा हम नहीं कह रहें, उनकी मार्कशीट यह बता रही है. हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने टेस्ट शतक के सूखे को समाप्त करने वाले कोहली पढ़ाई के समय किसी भी सब्जेक्ट में शतक नहीं लगा पाए थे यानी 100 में से 100 नंबर उन्हें किसी भी सब्जेक्ट में प्राप्त नहीं हुए हैं. मैथ्स में उन्हें सबसे कम 51 तथा साइंस एंड टेक्नॉलजी (Science and Technology) में केवल 55 नंबर ही मिले थे. विराट को सबसे अधिक मार्क्स (Marks) इंग्लिश (83) में मिले जबकि सोशल साइंस (Social Science) में उन्हें 81 नंबर प्राप्त हुए थे.

मार्कशीट में स्पोर्ट्स को जोड़ने की करी मांग

बता दें कि विराट ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘यह मजेदार है कि कैसे चीजें जो आपकी मार्कशीट में सबसे कम जोड़ती हैं, आपके चरित्र में सबसे ज्यादा जुड़ जाती हैं.’ उन्होंने आगे हैशटैग में लिखा- लेट देयर बी स्पोर्ट यानी इसमें स्पोर्ट्स भी होना चाहिए. विराट के इस पोस्ट को कई लोगों द्वारा ट्विटर (Twitter) पर भी शेयर करते हुए उसमे एडिट (Edit) कर स्पोर्ट्स (Sports) भी जोड़ दिया और विराट को 100 नंबर दिए है.

शतक जड़ने में सचिन के बाद विराट का दूसरा स्थान

जैसा कि सब जानते हैं कि विराट कोहली क्रिकेट आंकड़ों में सबसे ऊपर हैं. वह सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की सूची में महानतम सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर अपना स्थान रखते हैं. सचिन ने जहां 100 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े हुए है तो वहीं विराट के नाम 75 शतक दर्ज हैं. विराट ने वनडे में 46, टेस्ट में 28 जबकि टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट (International Format) में एक शतक अपने नाम पर किया हुआ है. अब वह आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए धमाल मचाते हुए नजर आएंगे.

Monika Singh

हेलो दोस्तों मेरा नाम मोनिका है. मैं दिल्ली, द्वारका की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा पर बतौर लेखक अपनी सेवाएं दे रही हूँ. मुझे आप तक सच पहुंचना सबसे अच्छा लगता है. मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी से आप तक पूरी सच्चाई पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button