देखे वीडियो: बाज को देख नाच रही थीं लोमड़ी, तभी चोंच मे ले उड़ा बाज तो वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली :- आए दिन सोशल मीडिया पर काफी सारे जानवरों की वीडियो वायरल होती है. कभी जंगली जानवरों की Video Viral हो जाती है तो कभी किसी पालतू जानवर की वीडियो वायरल हो जाती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर जंगल का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर लोगों का दिल दहल गया है. आईए जानते हैं क्या है यह वीडियो.
सोशल मीडिया पर चील का एक वीडियो हुआ वायरल
वायरल हुई Video में आप देख सकते हैं कि कैसे एक बड़े सारे बाज ने एक लोमड़ी का शिकार किया और उसे अपने साथ उड़ाकर ले गया. चील शिकार करने वाले पक्षियों में सबसे बड़े और मजबूत Bird है. चील की सबसे ज्यादा खास बात है कि वह बहुत ही शालीनता, संतुलित, आक्रामकता, शानदार दृष्टि और अत्यंत प्रभावशाली पंखों से शिकार करती है. animalwise.com के अनुसार पूरे देश भर में चील की काफी अलग-अलग प्रजातियां पाई जाती हैं. यह प्रजातियां सबसे बड़े शिकारी पक्षियों में से एक है. शिकार करने के लिए चील के पास मजबूत और नुकीली चोंच होती है, जिससे वह आसानी से अपने शिकार को पकड़ सकती है. चील के पंजे, मांसल, पैर भी काफी मजबूत होते हैं.
चील की पाई जाती है काफी अलग-अलग प्रजातियां
चील एक सबसे बड़ा पक्षी है जिसकी आंखें सबसे ज्यादा शक्तिशाली है. यह अनुमान लगाया जाता है कि चील की कुछ प्रजातियों में मनुष्य की तुलना में 8 गुना तक ज्यादा देखने की गुणवत्ता होती है, जिससे कि चील बहुत दूरी पर किसी शिकार का पता लगा लेती है. चील का आवास स्थान भी अलग-अलग होता है. अलग-अलग प्रजातियां अलग-अलग जगह पर पाई जाती हैं. कुछ प्रजातियां हरे-भरे जंगलों, शुष्क क्षेत्र, जालोढ मैदानों, दलदलों, पहाड़ी क्षेत्र और कुछ रेगिस्तान, जंगली सवाना पर मौजूद होती है.
Nature is brutal 😲 pic.twitter.com/2qDjt15KaC
— Terrifying Nature (@TerrifyingNatur) May 22, 2023
काफी सारे लोगों ने किया कमेंट
चील का यह वीडियो देखते ही देखे काफी वायरल हो गया है. काफी सारे लोगों ने इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. काफी सारे लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किए हैं यह वीडियो मात्र 18 सेकंड का है। Instagram और ट्विटर पर काफी सारे ऐसे वीडियो अपलोड किए जाते हैं, परंतु यह वीडियो एक दिल दहला देने वाला वीडियो है.