Fact Check: हरियाणा के विधायक की जनता ने की धुनाई, यहाँ से देखे Viral Video
चंडीगढ़ :- आए दिन Social Media पर हजारों वीडियोस वायरल हो जाती हैं. इन सभी वीडियो में से कुछ वीडियो असली होते हैं और कुछ वीडियो फर्जी होते हैं. जैसे कि काफी बार ₹500 के नोट को लेकर भी वीडियो वायरल हो जाता है. लेकिन जब उस वीडियो के Fact के बारे में जाना जाता है तो वह सब वीडियो फर्जी होते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो तेजी से Viral हो रहा है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि किसी Office में कुछ लोग दाखिल होते हुए नजर आ रहे हैं और वहां मौजूद लोगों की पिटाई की जा रही है. कुछ लोग इस Video को Share करते हुए इस बात का दावा कर रहे हैं कि हरियाणा में एक विधायक को लोगों ने पीट दिया है. चलिए जानते हैं क्या है इस वीडियो की सच्चाई.
विधायक को पीटने की वीडियो हुई वायरल
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो यूजर रहीश मंदौर द्वारा Share किया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि “हरियाणा में विधायक की जनता धुलाई करती है अगर जनता अपना विधायक खुद चुन सकती है तो उसे धुन भी सकती हैं.” मंदौर ने साथ में यह भी कहा है कि अगर काम पूरे नहीं होते हैं तो गांव में ऐसा ही हो सकता है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
वायरल हुई वीडियो की हुई जांच पड़ताल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा था. वीडियो को देखने के बाद इस वीडियो की काफी जांच पड़ताल की गई. इस वीडियो को लेकर गूगल लेंस टूल की मदद से इसको सर्च किया गया. जांच करने के बाद पता लगा है कि इस वीडियो में बिजली निगम के कार्यालय में जमकर लात गुस्से और कुर्सियां तोड़फोड़ का मामला नजर आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गगसीना गांव में बिजली के लिए काफी जगह पर नई लाइन बिछाई जा रही थी.
शिकायत लेकर आए लोगों को मारने लगे
कुछ लाइन किसी के खेत से होकर गुजर रही थी. इसकी शिकायत लेकर कुछ लोग बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचे. यहां पर उन लोगों ने एसडीएम को कुछ कागजात दिखाए. कागजात को देखने के बाद SDM ने ठेकेदार को कहा कि बिजली की यह लाइनें गलत जगह से जा रही हैं, इसे जल्द से जल्द हटाओ लेकिन तभी एसडीओ के ऑफिस में से कुछ लोग बाहर आए और शिकायत लेकर आए लोगों को मारने लगे.
वायरल हुई वीडियो है फर्जी
वायरल हो रही वीडियो की जांच पड़ताल के बाद पता लगा है कि यह वीडियो एक फर्जी Video है. इस वीडियो में हरियाणा के किसी भी विधायक पर कोई हमला नहीं हुआ है और ना ही कोई मार पिटाई का मामला सामने आया है. यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है.