500 Rupees Note: जल्द आपकी जेब से गायब हो सकता है 500 का नोट, सरकार ने दिया ये बड़ा अपडेट
नई दिल्ली :- भारतीय रिजर्व बैंक ने मई में 2000 के Notes के Circulation को रोकने के लिए घोषणा की थी. इन Notes को बैंकों में जमा करने के लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की गई है. फिलहाल लोग सोच रहे हैं कि यह अंतिम तिथि आगे बढ़ाई जाएगी या नहीं. यह सवाल जनता की तरफ से सांसदों द्वारा संसद में सरकार से पूछा गया है. लेकिन वित्त मंत्रालय ने इसको लेकर स्पष्ट कर दिया है कि 2000 के Notes को बैंकों में जमा कराने की अंतिम तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. इसका मतलब जिस किसी के भी पास 2000 के नोट है वह 30 सितंबर तक उनको बैंकों में जमा करा दें.
2000 के नोट को लेकर संसद में सरकार ने दिया यह जवाब
संसद के मॉनसून सत्र में NCP सांसद सुप्रिया सुले के साथ बाकी सांसदों के द्वारा 2000 के नोटों को लेकर सरकार से काफी तरह के प्रश्न पूछे गए थे जिसका Response वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने दिया. 2000 के नोटों को लेकर सबसे जरूरी प्रश्न यह पूछा गया था कि सरकार इन नोटों को बदलने की अंतिम तिथि को 30 सितंबर 2023 के बाद बढ़ाएगी या नहीं. इसका जवाब वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने दिया और कहा कि वर्तमान में ऐसा कोई विचार नहीं है.
किसी अन्य मूल्य वाले मुद्रा नोटों को विमुद्रीकृत करने की योजना नहीं
दूसरे संसद सदस्य ने पूछा कि सरकार काले धन को खत्म करने के लिए किसी दूसरे उच्च मूल्य वाले मुद्रा नोटों को विमुद्रीक्रत करने की योजना है बना रही है या नहीं. इस पर भी सरकार ने साफ इंकार कर दिया है.