Advance Salary: अब सरकारी कर्मचारी ले सकेंगे एडवांस सैलरी, देश में पहली बार लागू हुआ सिस्टम
राजस्थान :- आजकल सरकारी कर्मचारियों को अशोक गहलोत की सरकार से काफी फायदा मिल रहा है. पहले महंगाई भत्ता बढ़ाने और पदोन्नति के बाद अब सरकार कर्मचारियों को एक और भेंट देने जा रही है. राजस्थान सरकार के द्वारा घोषणा की गई है कि अब सरकारी कर्मचारी अपनी Salary को Advance में ले सकेंगे. इस व्यवस्था को जून से लागू किया जा चुका है. राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां पर सरकारी कर्मचारी अपनी Salary को Advance में ले सकेंगे. फिलहाल अग्रिम वेतन सुविधा किसी दूसरे राज्य में उपलब्ध नहीं है.
अपनी Salary का आधा हिस्सा Advance में ले पाएंगे कर्मचारी
राजस्थान सरकार के कर्मचारियों और अधिकारियों के पास Option होगा कि वह अपनी Salary का आधा हिस्सा Advance में ले सकेंगे. एक बार में ज्यादा से ज्यादा वह ₹20000 Advance में ले सकते हैं. आज यानी 1 जून से यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इस सुविधा के लिए एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी और वित्त विभाग के बीच समझौता किया गया है. आने वाले कुछ समय में बाकी वित्तीय संस्थानों और बैंकों के साथ भी समझौता करने की तैयारी चल रही है. कुछ समय बाद राजस्थान में चुनाव होने वाले हैं. इसलिए राजस्थान सरकार समय-समय पर कर्मचारियों के लिए राहत भरी घोषणा कर रही है.
नहीं देना पड़ेगा कोई ब्याज
गौरतलब है कि सरकारी कर्मचारी को अग्रिम वेतन सुविधा का लाभ उठाने के लिए कोई ब्याज नहीं भरना होगा. हालांकि वित्तीय संस्था के द्वारा Transaction Charge वसूला जा सकता है. छोटे कर्मचारियों को आधी Salary एडवांस में मिलने से ज्यादा लाभ होगा. उनको अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए ज्यादा ब्याज पर लोन नहीं लेना पड़ेगा.
बिना कारण बताए उठा सकेंगे अग्रिम वेतन का लाभ
राजस्थान सरकार के कर्मचारियों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए कोई कारण बताने की जरूरत नहीं है. सरकार ने अग्रिम वेतन सुविधा के लिए कोई शर्त नहीं रखी है. कर्मचारी IFMS Portal पर जाकर अग्रिम वेतन सुविधा के लिए Request कर सकते हैं. ऐसा करने के बाद उनकी अगले महीने की Salary का बिल जनरेट होगा. फिर उसके अगले महीने की सैलरी की एडवांस राशि काटी जाएगी. आप Portal पर अग्रिम वेतन लेने के लिए कभी भी आग्रह कर सकते हैं. PSU की सहमति के बाद Advance वेतन की शुरुआत हो जाएगी.