HRA Hike: DA में इजाफा होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को मिली एक और खुशखबरी, HRA में होगा इजाफा
नई दिल्ली :- केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की तरफ से एक और तोहफा मिलने वाला है. यह तोहफा केंद्र सरकार एचआरए में इजाफा करके केंद्रीय कर्मचारियों को देगी. सरकार द्वारा ऐलान कर दिया गया है कि जल्द ही सरकार Dearness Allowance को बढ़ाने वाली है. आइए जानते हैं किस तारीख से महंगाई भत्ते को बढ़ाया जाएगा और अब से केंद्रीय कर्मचारियों को कितना HRA मिलेगा.
केंद्र सरकार करेगी एचआरए में इजाफा
केंद्र सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी जाएगी. कुछ समय पहले केंद्रीय कर्मचारियों के DA में इजाफा किया गया था. अब DA बढ़ने के बाद कर्मचारियों के HRA में भी इजाफा किया जाएगा. कुछ समय पहले ही सरकार ने महंगाई भत्ते में इजाफा किया है, जिसके बाद कर्मचारियों को 42 फ़ीसदी की दर से डीए दिया जाएगा. Dearness Allowance बढ़ाने के बाद सरकार हाउस रेंट अलाउंस में भी इजाफा करने जा रही है. सरकार जल्द ही एचआरए को लेकर एक बड़ा ऐलान करेगी. आइए जानते हैं क्या होगा सरकार द्वारा यह बड़ा ऐलान.
कब रिवाइज होगा एचआरए
मोदी सरकार का कहना है कि वह जल्द ही एचआरए में इजाफा कर सकती है. इसके लिए सरकार द्वारा पहले ही अधिसूचना जारी की जा चुकी है. कहा जा रहा है कि फाइनेंशियल ईयर 2023- 24 के आखिरी तक सरकार एचआरए में इजाफा कर सकती है. अगर केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 फ़ीसदी के लेवल पर पहुंच जाता है तो उस स्थिति में सरकार एचआरए को रिवाइज कर सकती है. लेकिन अभी तक कर्मचारियों को मिलने वाला DA 42 फिजदी पर पहुंचा है.
आखिरी बार जुलाई 2021 में हुआ था रिवाइज
सरकार द्वारा 2021 में एचआरए को Revised किया गया था. 2021 में जब केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 25 फ़ीसदी तक पहुंच गया था, उस समय सरकार द्वारा HRA को रिवाइज किया गया था, जिसके कारण कर्मचारियों की सैलरी में एक बंपर इजाफा हुआ था. सरकार का कहना है कि जब DA 50 फ़ीसदी पहुंच जाएगा तब सरकार एक बार फिर से एचआरए को रिवाइज करेगी.
तीन फीसद तक बढ़ सकता है HRA
आपको बता दें कि इस बार सरकार हाउस रेंट अलाउंस में भी 3% तक का इजाफा कर सकती है. इस समय पर कर्मचारियों को 27 फ़ीसदी की दर से HRA दिया जा रहा है. तीन फ़ीसदी बढ़ने के बाद कर्मचारियों का एचआरए 30 फ़ीसदी हो जाएगा. सरकार की तरफ से जानकारी मिली है कि यह 30 फ़ीसदी तब होगा जब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 50 फ़ीसदी तक पहुंच जाएगा.